लखनऊ। कोरोना के मरीज लगातार बढ़ने के साथ ही संक्रमण से मौत का क्रम थम नहीं रहा हंै। राजधानी में आज कुल 13 मरीजों की मौत हो गयी। इनमें पांच राजधानी क्षेत्र है तो आठ अन्य जनपदों के कोरोना संक्रमित मरीज है। राजधानी के विभिन्न कोंिवड-19 अस्पतालों में मरने वाले ज्यादातर मरीज गैर जनपदों के है। विशेषज्ञ डाक्टरों का मानना है कि मृतकों में ज्यादातर मरीज 60 वर्ष से अधिक है, जो कि पहले ही विभिन्न बीमारियों का इलाज करा रहे होते है। गैर जनपदों में लखीमपुरखीरी में दो, देवरिया , रायबरेली, सिद्धार्थ नगर, बाराबंकी, उन्नाव, बहराइच में एक- एक कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी है।
जनपद लखनऊ में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने के साथ ही मौत भी लगातार हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो के अनुसार राजधानी के विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में कुल पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी। डाक्टरों के अनुसार लगातार मृतक कोरोना संक्रमित मरीजों में ज्यादातर को डायबिटीज या अन्य जटिल बीमारियां भी थी। विशेषज्ञ डाक्टरों का कहना है कि गैर जनपदों से आने वाले ज्यादातर मरीजों में देखा गया है कि उनकी हालत बिगड़ने पर ही भर्ती होते है या अन्य बीमारियों के कारण अस्पताल में भर्ती होते है आैर उनकी जांच में कोरोना संक्रमण निकलता है। वहां से डाक्टर तुरंत लखनऊ के लिए रेफर कर देता है। जब कि यहां पर भी गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इस कारण भर्ती में परेशानी हो रही है।
गैर जनपदों में लखीमपुर निवासी 62 वर्षीय पुरुष की कोरोना वार्ड में मौत हो गयी। मरीज को डायबिटीज की बीमारी थी। इलाज के दौरान मरीज की एक्यूट रेस्पटरी डिस्ट्रेस सिड्रोेंम के कारण मौत हो गयी। इसी प्रकार देवरिया निवासी एक महीने के शिशु की कोरोना वार्ड में मौत हो गयी। शिशु की सेप्टिक शॉक के कारण मौत हो गयी।