LUCKNOW : रिकार्ड है 1006 में कोरोना संक्रमण

0
899

 

Advertisement

-गोमतीनगर में 52, इंदिरानगर में 45 आैर तालकटोरा में 37 मरीज

लखनऊ ।राजधानी में  शनिवार को 1006 मरीजों में कोरोना की पुष्टि की गयी, जो अभी तक एक दिन में कोरोना संक्रमितों का सर्वाधिक रिकार्ड है जबकि 747 मरीजों को छुट्टी दी गयी। राजधानी में कुल मिलाकर अभी तक 31502 मरीजों में कोरोना की पुष्टि की गयी, जबकि विभिन्न कोविड अस्पतालों में 8213 मरीजों का उपचार जारी है। इसके अलावा कुल मिलाकर कोरोना के चलते 420 मरीजों की मौत हो चुकी है।
 

संजय गांधी पीजीआई के प्रशासनिक भवन में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। लेखा विभाग के बाद एकेडमिक विभाग में सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रवर वर्ग सहायक के दो कर्मचारी को कोरोना के संक्रमण से प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है। इससे कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। लेखा में लेखाकार के पिता और बहन को भी संक्रमित होने पर राजधानी कोविड 19 के संजय गांधी पी जी आई अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल के विभिन्न विभागों को फागिंग और सेनेटाइज प्रतिदिन अलग वार्डो और विभागों में किया जा रहा है, उसके बाद भी संक्रमण रुक नहीं रहा हैं। दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण मिलने पर सीतापुर रोड डिवीजन व गोमतीनगर विस्तार खण्डीय कार्यालय दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। लेसा के सीतापुर रोड डिवीजन कार्यालय के अधिशासी अभियंता अजय कुमार कनौजिया कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के उपरांत कोविड 19 गाइडलाइन के अनुसार कार्यालय अधिशासी अभियंता सीतापुर रोड को 48 घंटे रविवार व सोमवार को बंद रहेगा। इसके अतिरिक्त गोमतीनगर में 52, इंदिरानगर में 45 आैर तालकटोरा में 37 मरीजों में पुष्टि की गयी। इसी प्रकार कैसरबाग 12, आशियाना 29, आलमबाग 33, ठाकुरगंज 29, हसनगंज 21, हजरतगंज 28, मड़ियांव 31, रायबरेली रोड 35, अलीगंज 29, जानकीपुरम 30, महानगर 28, कैण्ट 31, चौक 28, चिनहट 39, पारा 19, नाका 29, सहादतगंज 21, गोमती मनगर विस्तार 18, विकासनगर 27 आैर कृष्णानगर 28 मरीजों में पुष्टि की गयी है।

Previous articleराजधानी में कोरोना से 13 मौत
Next articleBig news so far …..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here