Lucknow Metro will run, यूवी किरणों से सेनिटाइज होगे टोकन

0
719

लखनऊ- कोविड-19 लॉकडाउन के कारण करीब पांच महीने तक थमी रही लखनऊ मेट्रो रेल सेवा अनलॉक-4 के तहत सोमवार को फिर शुरू हो जाएगी।
मुसाफिर मेट्रो से यात्रा करने के लिए स्मार्ट कार्ड आैर टोकन दोनों का ही इस्तेमाल कर सकेंगे। लखनऊ मेट्रो देश की पहली ऐसी सेवा है जहां पर टोकन को सेनिटाइज करने के लिए यूवी तकनीक का इस्तेमाल होगा।
 

Advertisement

यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक कुमार केशव ने रविवार को मेट्रो संचालन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने एक बयान में कहा कि लखनऊ मेट्रो प्रबंधन कोरोना काल में यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े हर बिंदु का संज्ञान ले रहा है आैर उसने स्पर्शरहित यात्रा, सेनिटाइज़ेशन, दो गज की दूरी आैर स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया है।
उन्होंने बताया कि यात्री, मेट्रो से सफर करने के लिए स्मार्ट कार्ड आैर टोकन दोनों का ही इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यात्रियों को दिया जाने वाला टोकन यूवी तकनीक से सेनिटाइज किया जाएगा।
केशव ने बताया कि सभी मेट्रो स्टेशनों पर दो गज की दूरी के लिए मार्किंग की गई है, ताकि मेट्रो परिसर के अंदर यात्रियों के बीच समुचित दूरी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने बताया कि ट्रेन के अंदर सीटों पर भी दो गज की दूरी के लिए मार्किंग की गई है ताकि यात्री एक सीट छोड़कर बैठें। आमतौर पर यात्रियों के संपर्क में आने वाले सभी स्थानों जैसे कि ग्रैब रेल्स, ग्रैब पोल्स, ग्रैब हैंडल्स, यात्री सीट आैर दरवाज़ों को नियमित तौर पर सेनिटाइज़ किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्टेशन के अंदर आमतौर पर छुई जाने वाली चीजों जैसे कि प्रवेश-निकास गेट, बैगेज स्कैनर्स, टिकट वेंडिंग मशीन, एएफ़सी गेट, एस्कलेटर की हैंडरेल्स, सीढियों की रेलिंग, लिफ़्ट के बटन, प्लेटफ़ॉर्म पर लगीं सीटों आदि को भी नियमित अंतराल पर सेनिटाइज़ किया जाएगा।
केशव ने बताया कि सात सितम्बर से पहले की तरह सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक मेट्रो का संचालन होगा। इस दौरान 16 ट्रेनें चलायी जाएंगी जो चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक सभी 21 स्टेशनों पर ट्रेनें रुकेंगी। मेट्रो परिसर में प्रवेश के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। अगर कोई यात्री मास्क लाना भूल जाता है तो उसे सशुल्क मास्क उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों को मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करना होगा। अगर किसी व्यक्ति के पास मोबाइल फ़ोन या स्मार्ट फ़ोन नहीं है तो उसका नाम आैर मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज कराए जाएंगे। प्रवेश से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य होगी। तापमान मानक स्तर से कम होने पर ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। स्टेशन के हर गेट पर सेनिटाइज़र उपलब्ध होगा आैर यात्री अपने हाथों को सेनिटाइज़ करने के बाद ही मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करेंगे

Previous articleState’s largest कोविड-19 हास्पिटल का उद्घाटन आज
Next articleSBI (भारतीय स्टेट बैंक) introduced VRS to reduce costs

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here