लखनऊ। कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ने के साथ ही संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। राजधानी में कुल 14 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी। इनमें दस मरीज लखनऊ के ही विभिन्न कोंिवड-19 हास्पिटल में संक्रमण के कारण मर गये है। जब कि अन्य चार गैर जनपदों के रहने वाले है, जो कि गंभीर हालत में रेफर होकर यहां आये थे।
विवेकानंद हास्पिटल में सत्तर वर्षीय महिला कोरोना संक्रमण होने पर भर्ती कराया गया था। परिजनों के मुताबिक उन्हें न्यूरों की समस्या के कारण कोरोना संक्रमण भी हो गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। इसके अलावा राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित कोविड-19 हास्पिटल में कोरोना के मरीजों की मौत हो गयी। इनमें ज्यादातर मरीजों को डायबिटीज के अलावा अन्य जटिल बीमारियां भी थी। बताया जाता है कि मृतकों में बुजुर्ग से लेकर कम युवा वर्ग के मरीज भी शामिल है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बिना लक्षणों वाले मरीजों को होमआइसोलेशन में भेजा जाता है, लेकिन जांच के दौरान केस हिस्ट्री में अगर कोई जटिल बीमारी है, तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। बताते है कि काफी संख्या में ऐसे भी मरीज है, जो कि होमआइसोलेशन में थे आैर उन्हें तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा गैर जनपदों में संत कबीर नगर, फतेहपुर, गोरखपुर, जौनपुर एक – एक मरीज है, जोकि कोरोना संक्रमण के अलावा अन्य बीमारियों से पीड़ित थे।