लखनऊ। गोमती नगर स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के संविदा कर्मचारी संघ की ओर से महामन्त्री सच्चिता नन्द मिश्रा जी द्वारा अपर श्रमायुक्त लखनऊ(Labour Commissioner) से मिलकर कर्मचारियों को पिछले कई वर्षों से महंगाई भत्ता ना दिए जाने की शिकायत किया गया। कर्मचारियों का वेतन पिछले 5 वर्ष से फिक्स कर दिया गया है। यही नहीं कर्मचारियों का आरोप है कि अगर कर्मचारी कोविड-19 के मरीजों के इलाज में लगे ड्यूटी के दौरान अगर संक्रमित हो जाता है और अवकाश पर चला जाता है तो उस दौरान का भी वेतन काट लिया जाता है । कर्मचारियों का वेतन पहले से ही बहुत कम है उस पर से कटने के बाद परिवार का पालन पोषण करने में बहुत दिक्कत होती है । इसके अलावा कोविड-19 की ड्यूटी में लगे कर्मचारियों तो भोजन भी घटिया स्तर का दिया जाता है । लगातार शिकायत के बाद भी संविदा कर्मचारियों की कोई सुनवाई नहीं होती है । कर्मचारियों की समस्याओं को श्रम आयुक्त में ध्यान पूर्वक सुनने के बाद उन्होंने संस्थान के निदेशक एवम् केशव सिक्यूरिटी सर्विसेज को नोटिस जारी करने का आदेश दिया। कर्मचारियों का कहना है कि अपने हक की लड़ाई जारी रहेगी अगर नहीं सुनवाई हुई तो आंदोलन के अलावा उनके पास कोई रास्ता नहीं बचता है। कोरोना महामारी के दौरान भी वह लोग दिन-रात मरीजों की सेवा कर रहे हैं और संस्थान के नियमों का पालन कर रहे हैं फिर भी उनका उत्पीड़न और उपेक्षित रखा जाता है।
संविदा कर्मियों की शिकायत पर, अपर श्रमायुक्त ने जारी की नोटिस