लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल आंनदी बेन पटेल द्वारा सूचीबद्ध किये गये टीबी से पीड़ित छह बच्चों को गोमती नगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने पोषण व इलाज के लिए गोद लिया।
संस्थान में आयोजित समारोह में इन बच्चों आैर उनके अभिभावकों का संस्थान प्रशासन ने स्वागत किया गया। इस अवसर पर बच्चों को फलों की टोकरी दी गयी। इस अवसर पर संस्थान की निदेशक डा. नुजहत हुसैन ने कहा कि इन बच्चों का संस्थान में पंजीकरण कर लिया गया है । इन सभी को हेल्थ कार्ड भी दिया गया है, जिससे भविष्य में बच्चों को संस्थान में सहायता मिलती रहेगी। समारोह में माइक्रोबायोलॉजी विभाग की डा. विनीता मित्तल ने अभिभावकों का स्वागत किया। डा. दीप्ति ने टीबी बीमारी के बारे में जानकरी दी। संस्थान के प्रवक्ता श्री केश ने बताया कि नये कैम्पस में 50 पीपल के पौधों का वृक्षारोपण किया गया है। कार्यक्रम में डा. राजन भटनागर सहित अन्य लोग मौजूद थे।