COVID की जंग में जारी है कैंसर के मरीजों का इलाज

0
1114

 

Advertisement

 

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन ने दावा किया है कि सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग द्वारा विगत 20 वर्षों से अधिक समय से कैंसर रोगियों को इलाज के लिए उचित देखभाल और स्वास्थ्य सेवाएं दे रहा हैं। विभाग द्वारा कोविड महामारी के दौरान भी कैंसर रोगियों को इलाज की सुविधा प्रदान की गई और लॉकडाउन के आरंभिक दो महीने में भी इमरजेंसी सेवाएँ लगातार उपलब्ध करायी गयी।
केजीएमयू के प्रवक्ता डा. सुधीर सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा पिछले लगभग छह महीनों में, 7772 कैंसर रोगी ओपीडी में देखे गए हैं और 1130 रोगियों को विभिन्न कैंसर के इलाज के लिए विभाग में भर्ती कराया गया है।
इस अवधि के दौरान विभाग में 380 प्रमुख कैंसर सर्जरी (जटिल सिर और गर्दन के कैंसर की सर्जरी, थोरैसिक, कोलोरेक्टल और हेपाटो-बायिलरी प्रक्रियाओं सहित) और 369 छोटी सर्जरी की गईं। यह पिछले वर्ष के सर्जिकल वॉल्यूम का लगभग 82 है। स्क्रीनिंग प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग के सभी मानदंडों का पालन करने के कारण, हमारे किसी भी पोस्ट-ऑपरेटिव रोगियों में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए और उन्हें स्वस्थ एवं सुरक्षित रूप से (डिस्चार्ज) छुट्टी दे दी गई।
विभाग ने इस अवधि के दौरान 2073 रोगियों को मानकों को पालन करते हुए कीमोथेरेपी भी दी गयी है।
कोरोना महामारी काल के इस कठिन दौर मे कैंसर रोगियों की देखभाल एवं उन्हें उपचार प्रदान करना आसान नहीं था। स्वास्थ्यकर्मियों की कमी के साथ ही कोरोना संक्रमित रोगियों की सेवा एवं उपचार करने के साथ ही अपने स्वास्थ्यकर्मियों को सुरक्षित रखने की कठिन चुनौती सामने थी। इस दौरान कई रेजीडेंट डाक्टर तथा अन्य स्टाफ की संक्रमण की चपेट में आ गया, फिर भी विभाग ने पूरे जोश और उत्साह के साथ कैंसर रोगियों का इलाज जारी रखी है।

Previous articleगायत्री प्रजापति पर एक और एफआईआर दर्ज
Next articleKGMU : दो कर्मियों पर जल्द कड़ी कार्रवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here