लखनऊ । राजधानी लखनऊ ने कोरोना के मामले में सभी पुराने रिकार्ड तोड़े हैं आैर सबसे ज्यादा 1244 नये संक्रमित मिले है। कानपुरनगर में भी कोरोना से 13 लोगों की मौत हो गयी है। कोरोना के इन आंकड़ों के बीच राहत की बात है कि रिकवरी रेट लगातार सुधर रहा है। अब यह 78.79 प्रतिशत पर पहुंच गया। बीते 24 घण्टे में नये संक्रमितों से ज्यादा 6806 लोग कोरोना से जंग जीत कर हास्पिटलों से डिस्चार्ज किये गये हैं।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले कई दिनों से कोरोना की डेढ़ लाख से ज्यादा जांच हो रही है। बीते 24 घण्टे में 155897 सैम्पल की जांच की गयी। अब तक राज्य में 8245710 सैम्पल की जांच की जा चुकी है, इनमें 342788 लोग संक्रमित पाये जा चुके हैं। इनमें 270094 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं आैर 4869 की मौत हो गयी है। इसके साथ ही राज्य में अब कोरोना के 67825 एक्टिव केस हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ 1244, कानपुर नगर 407, प्रयागराज 336, गोरखपुर 203, गािज़याबाद 191, वाराणसी 239, गौतमबुद्ध नगर 134, बरेली 101, मेरठ 225, मुरादाबाद 90, अलीगढ 124, झांसी 145, सहारनपुर 119, बाराबंकी 84, अयोध्या 116, शाहजहांपुर 83, आगरा 88, हरदोई 103, लखीमपुर-खीरी 230, मुजफ्फरनगर 115, मथुरा 88 को मिलाकर सभी जिलों में नये रोगी मिले हैं।