लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल में हो रही कोविड-19 की जांच rt-pcr की रिपोर्ट प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं। अस्पताल की लैब से एक मरीज ने 16 को जांच कराई, तो रिपोर्ट उसकी निगेटिव आई। उसके 2 दिन बाद जांच कराने पर गोल्ड 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। परेशानी की बात यह है कि अस्पताल की डायलिसिस यूनिट में मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव मानकर उसकी डायलिसिस कर दी गई अब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव देखकर डायलिसिस करने वाले डॉक्टर कर्मचारी हैरान परेशान हैं। फिलहाल आज डायलिसिस यूनिट को बंद करके सेनीटाइज कर दिया गया है। डायलिसिस करने वाले सभी स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया है और मंगलवार तक लक्षण देखने के लिए कहा गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि हो सकता है 16 तारीख तक मरीज में वायरस लूटना हुआ हो और अट्ठारह तक वायरस का संक्रमण बढ़ गया है इस कारण रिपोर्ट उसकी पॉजिटिव आ गई। फिलहाल एक ही मरीज की दो रिपोर्ट देख कर के अस्पताल परिसर में डायलिसिस करने वाले स्टाफ में हड़कंप मचा हुआ है।