क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के कर्मी की कोरोना से मौत

0
1259

क्षय उन्मूलन में लगे कर्मी की कोरोना से मौत लखनऊ। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम. के अंतर्गत लैब टैक्नीशियन के पद पर कार्यरत एवं टीबी नियंत्रण कर्मचारी कल्याण समिति के महामंत्री मुकेश सिंह कोरोना संक्रमण से जूझते हुए लगभग 47 वर्ष में अपनी जिंदगी की जंग हार गये।उन्होने किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ में 27 सितम्बर को रात लगभग 12.30 बजे अंतिम सांस ली।मुकेश सिंह के परिवार में वृद्ध माता पिता के अतिरिक्त उनकी पत्नी श्रीमती रंजना,बेटी अनुष्का 14 वर्ष, बेटा शाश्वत 7 वर्ष हैं,जिनका रो रोकर बुरा हाल है। गौरतलब है कि मुकेश सिंह कोविड की रोकथाम में अन्य टीबी कर्मचारियों की भांति अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर रहे थे।दिनांक 21 अगस्त से उनकी ड्यूटी बी एम सी रेडक्रास कैसरबाग में गठित आर आर टी में लगी हुई थी,जहाँ पर वह सैम्पलिंग एवं टेस्टिंग का कार्य कर रहे थे।इसी बीच दिनांक 1 सितम्बर को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लोकबंधु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हालत और बिगडने पर उन्हें दिनांक 3 सितम्बर को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में भर्ती कराना पड़ा,जहाँ उनकी हालत दिन पर दिन बिगडती गई और अंततोगत्वा वह कोविड से जिंदगी की जंग हार गये। मुकेश सिंह के असमयिक निधन से प्रदेश के टीबी कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गयी है। समिति के संयुक्त मंत्री विजय कुमार मौर्य ने बताया कि मुकेश सिंह एक बेहद जुझारू कार्यकर्ता थे।जिलाधिकारी लखनऊ के आदेश के अनुपालन में उनके द्वारा कैसरबाग बस स्टेशन पर अपनी टीम के साथ एक दिन में लगभग 400 टेस्ट तक किये गये। उनकी इसी लगन एवं निष्ठा को देखते हुए सांसद मोहनलाल गंज कौशल किशोर द्वारा उन्हें कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित भी किया जा चुका है। श्री मौर्य ने बताया कि यह टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की अपूर्णीय क्षति है हम श्री मुकेश सिंह को वापस तो नहीं ला सकते पर विभागीय अधिकारियों एवं सरकार से यह अनुरोध करते हैं कि मुकेश सिंह के परिवार को यथाशीघ्र अनुमन्य सहायाता राशि प्रदान की जाये जिससे उनके परिवार का भरण पोषण एवं बच्चों की शिक्षा पूर्ण हो सके। मुकेश सिंह की अंतेष्टि आलमबाग स्थित बैकुंठ धाम में हुई। जहाँ उनके बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी।अंतेष्टि में बडी संख्या में टीबी कर्मचारी एवं बी एम सी रेडक्रास के अधीक्षक डॉ॰ रितेष द्विवेदी उपस्थित रहे।

Advertisement
Previous article13 अक्टूबर तक चलेगा कर्मचारियों का जन जागरूकता अभियान
Next articleघर–घर खिलाई जाएगी पेट के कीड़े मारने की दवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here