न्यूज़। हाथरस में गैंगरेप के बाद पीड़िता के शव को बीती रात पुलिस द्वारा जल्दी बाजी मैं जलाने के आरोप के साथ आज दिन भर राजधानी लखनऊ सहित जगह जगह राजनीतिक पार्टियों ने धरना प्रदर्शन किया। राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास और हजरतगंज पर प्रदर्शन किया जहां पर उनकी पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक हुई और पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी।
उधर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाथरस की घटना को संज्ञान में लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वार्ता की और दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रकरण में विशेष जांच दल एसआईटी का गठन करते हुए 1 हफ्ते में रिपोर्ट देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है इस प्रकरण का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा। फिलहाल हाथरस की घटना पर देश में आंदोलन थम नहीं रहा है।