लखनऊ । राजधानी में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा पांच सौ से नीचे पहंुच गया है। बुधवार को 487 नए लोगों में कोरोना संक्रमित ंहुए। हालांकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रही। विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती 958 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है।
संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के एक चिकित्सक भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। यहां हेमेटोलॉजी के डा. संजीव कुमार की बुधवार को कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आयी। रिपोर्ट आते ही वह होम क्वारंटीन पर चले गये। बताया गया कि कोरोना काल में भी डा. संजीव ब्लड कैंसर तथा हड्डियों के बोन के कैंसर का इलाज करते रहे। इसी दौरान वह संक्रमित हो गए हैं। डा. संजीव कुमार आई ब्लाक में कीमोथेरेपी भी कर रहे थे। पीजीआई प्रशासन ने उनके विभाग को सेनेटाइज कराया है।
इसके अलावा गोमतीनगर व इंदिरा नगर में भी मरीजों के आंकड़ों में कमी आयी है। इन दो इलाकों गोमतीनगर व इंदिरा नगर में भी अब संक्रमित मरीजों के मिलने के आंकड़ों में कमी हुई है। इन इलाकोंं में वायरस तेजी से फैल गया। अखबारों में खबरें आने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया और उसने स्वास्थ्य विभाग को इन प्रभावित इलाकों में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बुधवार को गोमती नगर के विभिन्न इलाकों के 44, व इंदिरा नगर में 41 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
इसी तरह अलीगंज के 27 व आशियाना तथा मडियाँव के 26-26 लोगों में कोरोना वायरस मिला। चिनहट के 23, आलमबाग के 21 व रायबरेली रोड के 19 लोग कोरोना की चपेट में आ गए। जानकीपुरम में 18, तालकटोरा 15 व महानगर के 14 तथा कैण्ट के 12 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई। वहीं शहर के चौक व विकासनगर के 11-11 तथा ठाकुरगंज, हसनगंज एवं हजरतगंज के 10-10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा शहर के विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती 958 लोगों ने कोरोना को हरा दिया है। स्वस्थ होने के बाद इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।