लखनऊ। कोविड-19 मरीजों के बेहतर इलाज में एक कदम और आगे बढ़ते हुए किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग के तहत चल रहे प्लाज्मा बैंक ने पहला स्थान प्राप्त कर लिया है। प्लाज्मा ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ तूलिका के नेतृत्व में अब तक 220 कोविड-19 बीमारी से जंग जीत चुके लोगों ने प्लाजमा डोनेशन कर चुके हैं। मात्र 46 दिन में 220 प्लाज्मा डोनेशन कराने वाले बैंक को प्रदेश के राज्य रक्त संचरण परिषद और उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी ने प्रथम स्थान का प्रशस्ति पत्र देते हुए बधाई दी है। यह प्रशस्ति पत्र अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद और उपाध्यक्ष राज्य रक्त संचरण परिषद के पंकज कुमार ने जारी किया है। बैंक की प्रभारी डॉ तूलिका ने बताया उन्होंने प्लाज्मा बैंक शुरू होने के साथ ही कोविड-19 बीमारी जीत चुके मरीजों को जागरूक करने का अभियान शुरू कर दिया था। इसमें उनके साथ कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर और उनकी टीम का अभूतपूर्व सहयोग रहा है। यही नहीं केजीएमयू के कोविड-19 से ठीक हो चुके डॉ रेजिडेंट लगातार लोगों को जागरूक करने के साथ ही प्लाज्मा डोनेशन भी कर रहे हैं। इस जागरूकता का ही प्रभाव था कि दूसरे जनपदों से भी लोगों ने आकर के बैंक के लिए प्लाज्मा डोनेशन किया है। उन्होंने बताया केजीएमयू कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ विपिन पुरी का भी अतुलनीय सहयोग रहा है।