लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा कम नही हो रहा है। प्रतिदिन लगभग दस से ज्यादा मरीजों की संक्रमण से मौत हो रही है। बृहस्पतिवार को राजधानी में ग्यारह मरीजों की मौत हो गयी। इनमें पांच मरीज लखनऊ के है, जब कि छह मरीज गैर जनपद के है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोविड-19 हास्पिटलों में दो कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। वही केजीएमयू प्रवक्ता डा. सुधीर सिंह ने बताया कि लखनऊ के 73 वर्षीय पुरुष को कोरोना संक्रमण के कारण भर्ती किया गया था। इंदिरा नगर निवासी 65 वर्षीय महिला की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गयी। महिला को मधुमेह की बीमारी थी। इलाज के दौरान कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट के कारण मौत हो गयी। मरीज को कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट के कारण मौत हो गयी। लखनऊ के ही 60 वर्षीय निवासी महिला मरीज कोरोना संक्रमण के साथ फेफड़े के संक्रमण की समस्या के साथ भर्ती हुई थी। मरीज को कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट के कारण मौत हो गयी।
गैरजनपदों में लखीमपुर निवासी 74 वर्षीय पुरुष की इलाज के दौरान कोरोना वार्ड में मौत हो गयी। मरीज को पहले ही हाई ब्लड प्रेशर की समस्या बनी हुई थी। एक्यूट रेस्पटरी डिस्ट्रेस सिड्रोंम के कारण मरीज की मौत हो गयी। सुल्तानपुर 60 वर्षीय पुरुष को 26 सितम्बर को कोरोना संक्रमण होने पर भर्ती कराया गया था। डाक्टरों के अनुसार भर्ती के वक्त ही मरीज की हालत काफी नाजुक बनी हुई थी। मरीज एक्यूट रेस्पटरी डिस्ट्रेस सिड्रोंम के कारण के कारण मर गया। 62 वर्षीय बाराबंकी निवासी को सात अक्टूबर को भर्ती किया गया था। मरीज की सेप्टिक शॉक के कारण मौत हो गयी। हरदोई के गोकुल बेहटा निवासी 65 वर्षीय की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी। मरीज को कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट के कारण मौत हो गयी। शाहजहापुर निवासी 55 पुरूष की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गयी। कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट मौत का कारण बना। सुल्तानपुर व आजमगढ़ में एक- एक मरीजों की मौत हो गयी।