कोरोना से सात मौत

0
741

 

Advertisement

 

लखनऊ। कोरोना संक्रमण कम होने के साथ ही इससे होने वाली मौत भी कम होने लगी है। बुधवार को राजधानी में सात मौत कोरोना संक्रमण से हो गयी। संक्रमण से होने वाली मौत सिर्फ राजधानी में तीन है आैर चार गैर जनपद की है।
राजधानी के विभिन्न कोविड-19 हास्पिटल में भर्ती चल रहे तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी। इलाज कर रहे डाक्टरों के अनुसार तीनों मरीज को कोरोना संक्रमण के अलावा अन्य जटिल बीमारियां भी थी। इसके अलावा बहराइच निवासी 67 वर्षीय पुरुष की मौत कोरोना वार्ड में हो गयी। मरीज को 13 अक्टूबर को भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान मरीज को हाई ब्लड प्रेशर की भी शिकायत थी। इलाज के दौरान मरीज हार्ट फे ल्योर होने के कारण मर गया। इसके अलावा कोरोना से मरने वाले हरदोई, कौंशाबी तथा बाराबंकी के क्रमश: एक- एक मरीज है, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी

Previous articleकोरोना वैक्सीन का ट्रायल 15 दिन टला
Next articleहाथों को स्वच्छ बनाएं- बीमारी दूर भगाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here