लखनऊ। कोरोना संक्रमण से राजधानी में सोमवार को ग्यारह मरीजों की मौत हो गयी। इनमें छह मरीज राजधानी के कोरोना संक्रमण से इलाज के दौरान मर गये, इनमें पीजीआई में तैनात स्टाफ नर्स की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी। जब कि गैर जनपदों के भी पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की राजधानी के विभिन्न कोविड-19 हास्पिटल में मौत हो गयी।
पीजीआई में तैनात स्टाफ नर्स किरन कौशिक राजधानी कोविड-19 हास्पिटल में भी ड¬ूटी किया था। बताया जाता है कि इसी दौरान उन्हें कोरोना संक्रमण हो गया। संक्रमण के बाद लगातार उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी। इस कारण उन्हें आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। स्टाफ नर्स किरन इंडोस्कोपी, यूरोलॉजी तथा ब्लड बैंक में तैनात रह चुकी है। इसके अलावा शहर के विभिन्न कोविड हास्पिटल में भर्ती चार कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। वही केजीएमयू के प्रवक्ता डा. सुधीर के अनुसार अलीगंज निवासी 89 वर्षीय पुरूष की मौत कोरोना वार्ड में हो गयी। कोरोना के इलाज के दौरान किडनी फेल हो गयी, जो कि मौत का कारण बनी। गैरजनपदों में सुल्तानपुर निवासी 24 वर्षीय युवती की मौत कोरोना वार्ड में हो गयी। मरीज का इलाज के दौरान मल्टीपल आर्गन फेल्योर होने के कारण मौत हो गयी। इसके अलावा हरदोई, अम्बेडर नगर, अयोध्या, प्रयागराज में क्रमश: एक – एक कोरोना मरीज की संक्रमण से मौत हो गयी।