लखनऊ। कोरोना संक्रमण से राजधानी में बुधवार को दस मौत हो गयी। इनमें कोरोना से लखनऊ में मरने वाले मरीजों की संख्या सिर्फ दो ही है,जब कि गैर जनपदों में मरने वाले मरीजों की संख्या आठ है।
कोरोना से राजधानी में बुधवार को विभिन्न कोविड हास्पिटल में सिर्फ दो मरीजों की मौत इलाज के दौरान हो गयी। इनमें एक मौत केजीएमयू के कोरोना वार्ड में हुई है। केजीएमयू प्रवक्ता डा. सुधीर के अनुसार लखनऊ निवासी 68 वर्षीय पुरुष की मौत कोरोना वार्ड में हो गयी। मरीज मधुमेह से पीडि़त थे। इलाज के दौरान मरीज को सेप्टिसीमिया होने पर मौत हो गयी। उधर विभिन्न कोविड-19 हास्पिटल में भर्ती चल रहे गैर जनपदों में फर्रुखाबाद, सुल्तानपुर, लखीमपुर, कानपुर, गाजीपुर, अंबेडकर नगर से भर्ती चल रहे एक- एक मरीजेां की मौत हो गयी। जब कि गोंडा के दो मरीजों की इलाज के दौरान मौत कोरोना संक्रमण से हो गयी