पीजीआई : भर्ती लोगों ने इलाज को बताया श्रेष्ठ

0
679

 

Advertisement

 

भर्ती कोविड-19 मरीजों से लिए जा रहे है सुझाव
लखनऊ। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में राजधानी कोरोना अस्पताल के निरंतर सुधार की आशा में यहां भर्ती मरीजों के सुझाव लिए जा रहे है। सुझाव में इलाज करा चुके प्रतिष्ठित लोगों के अलावा अन्य लोगों ने भी चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बताया है अौर कोंिवड-19 टीम की प्रशंसा की है। पीजीआई प्रशासन का कहना है कि लोगों के सुझाव में मिली खामियों को दूर किया जा रहा है।
प्रशासनिक द्वारा जारी सुझाव पत्र में कुल 13 प्रश्न है,जो भर्ती संबंधी प्रक्रिया,भर्ती के उपरांत की गई जांच-पड़ताल, भर्ती होने के पश्चात किया गया उपचार, रोगी के भोजन, चिकित्सक और अन्य स्टाफ के व्यवहार और स्वच्छता की स्थिति पर आधारित है। यह सुझाव पिछले माह में प्राप्त किए गए थे। सुझाव पत्र में कुल 4 विकल्प दिए गए हैं। अभी तक कुल 88 सुझाव पत्र प्राप्त हुए, जिसमें  औसत 56 मरीजों ने राजधानी कोरोना अस्पताल की सेवाओं को  श्रेष्ठ बताया है। 32 मरीजों ने कहा कि उन को दी गई सेवाएं उत्तम थी । 11. 2 मरीजों ने अपना अनुभव संतोषजनक बताया है और 0.8 लोगों ने कहा कि उनको दी गई सेवाएं असंतोषजनक थी । सभी सुझाव पत्रों से प्राप्त अंकों का औसत 3.5 / 4 है जो कि उत्तम और उत्कृष्ट के बीच में है । अस्पताल को गणमान्य व्यक्ति द्वारा दिए गए प्रशंसा पत्र भी प्राप्त हुए हैं, जिनमें प्रतिष्ठित लोग भी शामिल है। डा. महेंद्र सिंह, मंत्री जल शक्ति विभाग, चौधरी उदयभान सिंह राज्य मंत्री, सत्येंद्र प्रताप वर्मा विधायक, नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव राज्य सूचना आयुक्त, अनूप कुमार जायसवाल, बेसिक शिक्षा मंत्री , रामगोविंद चौधरी नेता विरोधी दल इत्यादि जिन्होंने संस्थान से जुड़े कर्मचारियों, चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, रोगी सहायक और सफाई कर्मियों की भूरी भूरी प्रशंसा की है यह सभी के लिए गर्व की बात है और उनकी कर्तव्यनिष्ठा और परिश्रम का प्रमाण है संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राधा कृष्ण धीमन ने कहा की कोरोना से लड़ाई में समर्पित समस्त द्मद्यठ्ठढढ प्रशंसा का पात्र है। उन्होंने राजधानी के कोरोना अस्पताल में कार्यरत सभी चिकित्सकों जैसे डॉ आर के सिंह, डॉक्टर आलोक नाथ, डा. जिया हाशिम, डॉ देवेंद्र गुप्ता, डॉ. तन्मय घटक, डॉ. ओ पी संजीव, डा. अफजल अजीम, डा. अनिल अग्रवाल, डा अमिता अग्रवाल और उन सभी चिकित्सकों नर्सिंग स्टाफ सफाई कर्मियों के निष्ठा की प्रशंसा की है। मरीज से मिले सुझाव को गंभीरता से लिया जा रहा है और संस्थान इस दिशा में निरंतर सुधार के लिए अग्रसर है।

Previous articleपीजीआई : डॉ उत्तम सिंह का इस्तीफ़ा स्वीकार
Next articleडॉ. सूर्यकान्त रॉयल कालेज ऑफ़ फिजिशियन (ग्लासगो) की फेलोशिप से सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here