अंग प्रत्यारोपण और अन्य इलाज पीजीआई की भूमिका महत्वपूर्ण

0
745

 

Advertisement

 

 

लखनऊ – अंग प्रत्यारोपण के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पताल प्रशासन विभाग के पी जी आई के तत्वाधान मे देश का सातवां और उत्तर प्रदेश का पहला सोटो संजय गांधी पी जी आई में स्थापित होने पर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने उद्घाटन के अवसर पर कहा कि संस्थान को अंग प्रत्यारोपण का नोडल अफसर का बीड़ा उठाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। जिससे कि प्रदेश के मरीजों में अंगदान अन्य मरीजों में भी जान बचाने में अहम भूमिका होगी। अंग प्रत्यारोपण के एक दिवसीय संगोष्ठी के संबोधन को संबोधित करते हुए निदेशक प्रोफेसर आर के धीमान ने 27 हास्पिटल के चिकित्सकों को बताया कि मानव अंग एवं उत्तक प्रत्यारोपण अधिनियम और नियमो से शासित होते हैं। नेशनल आगॅन एंड टीशू ट्रांसप्लांट आगॅनाइजेशन नोटो एक राष्ट्रीय संगठन हैं। जो भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के डायरेक्टर जनरल स्वास्थ्य सेवा के अन्तर्गत बनाया गया है। इसी क्रम में त्रिस्तरीय व्यवस्था के अंतर्गत नोटो रोटो सोटो भी स्थापित किए जायेगे। संपूर्ण देश के नोटो कू उद्देश्यों को पूणॅ करने के लिए विभिन्न राज्यों में सोटो की स्थापना की गई है। संस्थान के अस्पताल प्रशासन के अध्यक्ष डॉ। हषॅ वधॅन को सोटो का नोडल अफिसर को बहुत बड़ी जिम्मेदारी उठानी पडेगी। संबंधित अस्पतालों संगठनों एवं व्यक्तियों को आवश्यक सूचनाओं का आदान-प्रदान करना है। पोस्ट आपरेटिव रोगियों व एलाइव डोनर फ्लोअप एवं संबंधित आंकड़ों का संकलन जिसे रोटो के द्वारा नोटो को भेजा जा सके। सबंधित कामिँयो को प्रशिक्षण प्राप्त करना। उन लोगों की प्रतीक्षा सूची बनाना जिन्हें प्रत्यारोपण की आवश्यकता है। सबंधित क्षेत्र के प्रचार प्रसार करने के लिए आवश्यक सूचना सामाग्री का वितरण और जागरूकता। बेन डेथ से लेकर मल्टी आगॅन रिटिवल ट्रांसप्लांट तक की प्रक्रिया को सुविधा जनक बनाना।कायॅक्रम के संयोजक डॉ हषॅ वधॅन ने कहा कि निदेशक प्रोफेसर आर के धीमान के दिशानिर्देशों में संचालित पी जी आई चंडीगढ़ में अंगदान प्रत्यारोपण कायॅक्रम में सार्थक योगदान दिया है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे ने अंग प्रत्यारोपण के लिए प्रदेश के एक संस्थान को जिम्मेदारी को निभाने के लिए निदेशक प्रोफेसर आर के धीमान और डाक्टर हषॅ वधॅन को बड़ी जिम्मेदारी उठाने के लिए बधाई दी है। इस अवसर पर संस्थान के गैस्ट्रो सर्जरी के विभागाध्यक्ष प्रो राजन सक्सेना नेफोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रो नारायन प्रसाद प्रो ए के बेहुरा यूरोलांजी के विभागाध्यक्ष प्रो अनीस श्रीवास्तव हिमटोलांजी की विभागाध्यक्ष प्रो सोनिया नित्यानंद प्रो विपिन कौशल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो अमित अग्रवाल माइक्रोबायोलॉजी की विभागाध्यक्ष प्रो उज्ज्वला घोषाल ने भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

Previous article1 महीने में दो विशेषज्ञों ने छोड़ा पीजीआई
Next articleशादी : खुली जगह में संख्या की पाबंदी नहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here