लखनऊ। प्रो. एके सिंह ने गोमती नगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में निदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार सोमवार को प्रो. ए के सिंह ने ग्रहण कर लिया। इसके बाद उन्होंने शहीदपथ स्थित कोविड हास्पिटल का निरीक्षण किया आैर वहां भी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बताते चले कि प्रो. एके सिंह को अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति के अलावा राज्यपाल ने लोहिया संस्थान के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार दिया है। संस््थान की कार्यवाहक निदेशक प्रो. नुजहत ने प्रो. एके सिंह को कार्यभार सौपा। इसके बाद निदेशक प्रो. ए के सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता के बाद शहीदपथ स्थित राम प्रकाश गुप्ता मेमोरियल कोविड हास्पिटल निरीक्षण करने पहुंच गये। यहां पर उन्होंने आईसीयू एवं एचडीयू में भर्ती मरीजों का हाल चाल लिया। इसके बाद वहां पर मौजूद संसाधनो की जानकारी लेने के साथ ही अन्य चिकित्सा सुविधाओं पर चर्चा की।