लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में प्रशासनिक फेर बदल शुरू हो गया है। प्रति कुलपति पद पर बदलाव करने के बाद कुलपति ने विभिन्न प्रशासनिक व्यवस्था में फेरबदल कर दिया है। इसमें प्रमुख रुप में चिकित्सा अधीक्षक पद पर डा. डी. ंिहमांशु को तैनात कर दिया गया है। बताया जाता है कि जल्द ही कई अन्य पदों पर फ ेरबदल किये जाने की उम्मीद है।
केजीएमयू कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ बिपिन पुरी ने शनिवार को केजीएमयू के विभिन्न प्रशासनिक पदों पर फेरबदल किया है। इसके तहत संक्रामक रोग यूनिट के प्रभारी एवं मेडिसिन विभाग के एडिशनल डॉ. डी हिमांशु को चिकित्सा अधीक्षक पद पर तैनात कर दिया गया है। इसी प्रकार कुलपति प्रो. पुरी ने अब तक चिकित्सा अधीक्षक पद रहे बायोकेमिस्ट्री विभाग अध्यक्ष प्रो. अब्बास अली को परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी दी गयी है। इसी प्रकार न्यूरोलॉजी विभाग अध्यक्ष प्रो. आरके गर्ग को अब स्टूडेंट वेलफेयर डीन की जिम्मेदारी सौपी गयी है।
इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण यूनिट के लिए ट्रामा सर्जरी विभागाध्यक्ष संदीप तिवारी को इमरजेंसी एवं ट्रामा सेंटर का सीएमएस बना दिया गया है। अभी तक डा. संदीप तिवारी लगातार ट्रामा मैनेजमेंट में लगातार गंभीर मरीजों के इलाज में लगे रहते थे आैर इसके तहत कई महत्वपूर्ण सर्जरी का नेतृत्व करके कोरोना काल में मरीजों को जीवनदान दिया है। इसके अलावा ऑर्थोपेडिक सर्जरी के प्रो. संतोष कुमार को शताब्दी अस्पताल का चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा फॉरेंसिक मेडिसिन विभागाध्यक्ष डा. अनूप वर्मा चीफ प्रोवेस्ट की जिम्मेदारी संभालेंगे। वही बाल रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डा. शैली अवस्थी को रिसर्च सेल का प्रभारी की जिम्मेदारी दी गयी है।