लखनऊ में कोरोना हो रहा संवेदनशील

0
652

 

Advertisement

 

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण लगातार संवेदनशील हो रहा है। अगर देखा जाए तो तीन दिन के भीतर 780 लोगों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। इसके अलावा तीन दिनों में कुल ग्यारह कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। वह कोरोना संक्रमण से 738 मरीजों ने जीत हासिल करने में बाजी मार ली है। स्वास्थ्य विभाग ने जिम्मेदार अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण जांच केन्द्रों को अलर्ट कर दिया है। अधिकारियों का मानना है कि त्याहोर के बाद दस दिन का समय संवेदनशील है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दीपावली के दिन यानी 14 नवम्बर को सबसे ज्यादा 394 कोरोना संक्रमण की चपेट में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मिले है। वही 232 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। जब दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत इलाज के दौरान हो गयी। 15 नवम्बर को 155 लोग संक्रमण की चपेट में आये। करीब दो माह बाद इतने कम लोग संक्रमण की चपेट में आये है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि लगातार त्योहार होने के कारण कम लोग संक्रमण की जांच कराने के लिए पहुंचे। इसकी कारण संक्रमित मरीजो की संख्या में कम है। इसके अलावा 285 कोरोना संक्रमित मरीज भी ठीक हो कर डिस्चार्ज हो गये। इसी दौरान कोरोना के इलाज के दौरान पांच मरीज ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण की चपेट में 231 लोगों आ गये। वही इलाज के दौरान चार मरीज की मौत हुई। इनमें तीन लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों के है, तो एक हरदोई का मरीज है, जिसकी केजीएमयू में कोरोना संक्रमण से इलाज के दौरान मौत हो गयी।
सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के मुताबिक सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों ने 4439 लोगों के नमूने लिए गए हैं। 221 मरीजों डिस्चार्ज हुए। प्रवक्ता के मुताबिक अब तक 50342 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए। इनमें 48383 मरीज ठीक हो चुके हैं। 1959 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 1577 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई। इसके साथ ही हेलो डॉक्टर सेवा में 98 मरीजों ने स्वास्थ संबंधी सलाह ली।
इंदिरा नगर 28, गोमती नगर 29, रायबरेली रोड 13, महानगर 19, तालकटोरा 16, पारा, आठ, ठाकुरगंज तीन, तालकटोरा छह, निशातगंज दो, अलीगंज आठ, अमीनाबाद 10 व अलीगंज में 12 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

Previous articleवर्चुअल हो या एक्चुअल, हिट रही अयोध्या में ‘दिव्य दीपोत्सव दिवाली
Next articleलोहिया संस्थान : डा. एके त्रिपाठी ने सम्हाला निदेशक कार्यभार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here