लखनऊ । बृहस्पति ग्रह 13 माह बाद 20 नवम्बर को अपराह्न 1:30 बजे राशि परिवर्तन कर धनु से मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इस राशि में 6 अप्रैल 2021 तक स्थित रहेंगे। बृहस्पति यानी गुरु मकर राशि में नीच का होंगे। हालांकि, इस राशि परिवर्तन के कारण विभिन्न राशियों पर मिलाजुला असर देखने को मिलेगा। किसी को लाभ को किसी को चिंता सताएगी।
ज्योतिषाचार्यो का मानना है कि ज्योतिष में बृहस्पति धर्म, ज्ञान, शिक्षा, विवाह, संतान, सुख-सम्पत्ति का कारक ग्रह है। गोचर के गुरु जन्म राशि से 2, 5, 9, 10, 11वें भाव में शुभ होते है। अशुभ बृहस्पति की शन्ति के लिये गुरु ग्रह के मंत्रों का जप, गाय, मन्दिर और गुरु की सेवा और गुरु ग्रह की वस्तुओं का दान करना चाहिये। राशि परिवार के कारण मेष राशि के जातकों को अनुकूल और शुभ फलप्रद रहेगा। कैरियर में नौकरी में व्यवसाय में भाग्य में वृद्धि होगी। वृष राशि वालों के लिए शुभ फलप्रद है। नौकरीपेशा के लिए मध्यम फलप्रद आर्थिक दृष्टि से आय में वृद्धि होगी। विवाह आदि मांगलिक कार्य होंगे। मिथुन को कैरियर व्यवसाय की दृष्टि से मिश्रित फलदायक है। विदेशी कंपनी से लाभ हो सकता है। कर्क राशि वालों का पारिवारिक सुख बढ़ेगा। नौकरीपेशा की वेतन वृद्धि व्यवसाय में टर्न ओवर बढ़ेगा। आय में वृद्धि होगी। सिंह राशि वालों के उत्साह में कमी, स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आर्थिक दृष्टि से खर्चे बढ़ेंगे। कन्या राशि के लिए विवाह आदि मंगल कार्य होंगे। कैरियर नौकरी व्यवसाय में उन्नति होगी। तुला राशि के लिए शुभ फलप्रद होगी। कैरियर में उतार-चढ़ाव नौकरी में मिश्रित फल मिलेंगे। वृश्चिक राशि के जातकों को कैरियर व्यवसाय में उतार-चढ़ाव खर्चों में वृद्धि होगी। धनु राशि वालों को उत्साह पराक्रम बढ़ेगा। धन लाभ वेतन वृद्धि पदोन्नति मांगलिक कार्य होंगे। मकर राशि को कैरियर की दृष्टि से शुभ फलदायक है। नौकरी में ट्रांसफर हो सकता है। कुंभ राशि वालों को आय धन-संपत्ति में सावधानी रखें। नौकरी में व्यवसाय में समस्याएं खर्च में वृद्धि होगी। मीन राशि के जातकों के लिए शुभ फल प्रदान करेगा। नौकरी व्यवसाय में वृद्धि प्रतियोगिता में सफलता चल अचल संपत्ति की प्राप्ति होगी।