लखनऊ। गोमती नगर स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी किए जाने के संबंध में संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने संस्थान के निदेशक से मुलाकात कर वेतन बढ़ोतरी करवाए जाने का ज्ञापन दिया साथ ही निदेशक को अवगत कराया गया है की कोविड में ड्यूटी लगाए जाने में कुछ अनियमितता हो रही है मुख्य चिकित्सा भवन के ही कर्मचारियों की ड्यूटी अधिकांशत लगाई जा रही है। संविदा कर्मचारी संघ की ओर से यह भी अवगत कराया गया कि वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट लागू किया जाए रिपोर्ट के अनुसार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को न्यूनतम वेतन 16000 तथा कंप्यूटर ऑपरेटर को ₹18000 प्रति माह एवं लैब टेक्नीशियन को 19000 तथा नर्सिंग कर्मचारियों को ₹23000 प्रति माह वेतनमान भुगतान किया जाए क्योंकि कोरोना के दौरान कर्मचारियों को कोई भी वेतन बढ़ोतरी का लाभ नहीं मिल पाया है ।
निदेशक ने संविदा कर्मचारी पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही मंत्री से बात कर वेतन बढ़ोतरी करवाया जाएगा संबंधित पत्र तैयार कर पत्र की एक कॉपी यूनियन पदाधिकारियों को दी जाएगी संस्थान प्रशासन पूरी तरह से कर्मचारियों के साथ हैं। संविदा कर्मचारी संघ की ओर से अध्यक्ष रणजीत सिंह यादव महामंत्री सच्चिदानंद मिश्रा उपाध्यक्ष करने तिवारी उपाध्यक्ष शशिकांत प्रजापति उपाध्यक्ष दीपेंद्र यादव विशाल पांडेय कोषाध्यक्ष मोहम्मद अशरफ मौजूद रहे।
संविदा कर्मियों का वेतन बढ़ाने के लिए संस्थान निदेशक को ज्ञापन