लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के क्वीन मेरी अस्पताल ( स्त्री रोग विभाग) का 88वां स्थापना दिवस समारोह शनिवार को मनाया गया। ब्रााउन हॉल में हुए समारोह के मुख्य अतिथि केजीएमयू कुलपति ले. जनरल डॉ. बिपिन पुरी ने विभाग के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि चार बेड का वेंटीलेटर युक्त आइसीयू गंभीर अवस्था में भर्ती होने वाली प्रसूताओं के इलाज के लिए स्थापित किया है। इसके अलावा आठ बिस्तरों का हाई डिपेंडेंसी यूनिट ( एचडीयू) भी हंै। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. चंद्रावती थी।
समारोह में कुलपति ने कहा कि विभाग में कर्मचारियों और नर्सों की कमी की प्रक्रिया को जल्दी ही पूरा कर दिया जाएगाइस दौरान विभाग के कोरोना वॉरियर, जूनियर रेजीडेंट, सीनियर रेजीडेंट, कर्मचारियों और वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ ही पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया गया
स्थापना दिवस कार्यक्रम में रेनबो आइवीएफ सेंटर आगरा की निदेशक एवं साउथ एशियन फेडरेशन ऑफ मीनोपॉज सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ. जयदीप मल्होत्रा का देयर इज ओनली नाऊ विषय पर व्याख्यान हुआ। व्याख्यान में उन्होंने कहा कि वर्तमान ही सब कुछ है। भूत और भविष्य की चिंता किए बगैर वर्तमान में ही जिएं। डॉक्टरों का अपने लिए वक्त निकालना भी बहुत जरूरी है। इस लिए स्वस्थ जीवनशैली के लिए व्यायाम और योग को अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करना चांिहए। समारोह में जेआर तृतीय वर्ष डॉ. निशा गौतम को डॉ. पीएल महाराज मोस्ट ह्यूमेन रेजीडेंट मेडल से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विशेष योगदान के लिए सम्मानित होने वाले डाक्टरों में डॉ. शुचि अग्रवाल, डॉ. मोना असनानी, डॉ. मोनिका अग्रवाल, डॉ. वंदना सोलंकी, डॉ. नम्रता कुमार, डॉ. मंजूलता वर्मा, प्रो. रेनू सिंह, डॉ. स्मृति अग्रवाल, प्रो. पुष्पलता शंखवार और प्रो. सीमा मेहरोत्रा शामिल रहीं। वहीं, सीनियर रेजीडेंट में डॉ. सादमा सिद्दीकी, डॉ. रेनू गंगवार, डॉ. अदिति श्रीवास्तव, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. नेहा वर्मा, डॉ. पूर्वी खत्री, डॉ. नमिता दोहरे, डॉ. खुशबू पांडेय, डॉ. आकांक्षा शर्मा और डॉ. रेनू गौर को प्रशत्ति पत्र दिया गया। इसके साथ ही स्टाफ नर्स शिल्पी वर्मा और नीतू यादव को भी बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया। क्वीन मेरी अस्पताल की प्रवक्ता डा. रेखा सचान ने बताया कि इस बार समारोह में खास बात यह थी कि क्वीन मेंरी की विपरीत परिस्थितियों में तत्काल सहयोग देने वाले एवं मरीजों के हित के लिए प्रयासरत पुलिसकर्मियों की भी प्रशंसा हुई। इसमें प्रभारी निरीक्षक, चौक विश्वजीत सिंह एवं उनकी टीम को सम्मानित किया गया।