… अब इससे ज्यादा नहीं होगा स्कूली बस्ते का वजन

0
746

 

Advertisement

 

 

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जारी की स्कूल बैग पॉलिसी

NEWS- स्कूली छात्रों के बस्ते के वजन को लेकर अक्सर उठने वाले विवादों को सरकार ने फिलहाल खत्म कर दिया है। इसे लेकर सरकार ने नई बैग पॉलिसी तैयार की है। इसके मुताबिक स्कूली बच्चों के बस्ते का वजन उनके वजन के दस फीसद से ज्यादा नहीं होगा। इसके तहत पहली कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के बस्ते का वजन औसतन 1.6 से 2.2 किलोग्राम तय किया गया है, जबकि बारहवीं में पढ़ने वाले छात्रों के बस्ते का वजन अब औसतन 3.5 से 5 किलोग्राम के बीच होगा। वहीं प्री-प्राइमरी में पढ़ने वाले बच्चों के लिए कोई बैग नहीं होगा।

केंद्रीय शिक्षा मन्त्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नए शैक्षणिक सत्र से इस पर सख्ती से अमल का निर्देश दिया है। बच्चों के बस्ते का वजन चेक करने के लिए स्कूलों में तौल मशीन रखी जाएगी। प्रकाशकों को किताबों के पीछे उसका वजह भी छापना होगा। पहली कक्षा के छात्रों के लिए कुल तीन किताबें होंगी, जिनका कुल वजन 1,078 ग्राम होगा। वहीं बारहवीं में पढ़ने वाले छात्रों के लिए कुल छह किताबें होगी, जिनका वजन 4,182 ग्राम तय किया गया है।

छात्रों के बैग के वजन को निर्धारित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की थी। विस्तृत सर्वे के बाद कमेटी ने इसे अंतिम रूप दिया है। स्कूली छात्रों के बस्ते के वजन को लेकर अलग-अलग न्यायालयों की ओर से भी समय-समय पर दिशानिर्देश दिए गए थे। स्कूली छात्रों के बस्ते में किताबों का वजन 500 ग्राम से 3.5 किलोग्राम रहेगा, जबकि कॉपियों का वजन 200 ग्राम से 2.5 किलोग्राम रहेगा। इसके साथ लंच बाक्स का वजन भी दो सौ ग्राम से एक किलोग्राम और पानी की बोतल का वजन भी दो सौ ग्राम से एक किलोग्राम के बीच रहेगा। फिलहाल बस्ते का जो भी कुल वजन होगा, वह छात्र के शरीर के वजन का दस फीसद ही रहेगा।
● केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जारी की बैग पॉलिसी

● 1.6 से पांच किलोग्राम के बीच होगा बस्ते का भार

● प्रकाशकों को किताबों पर उसका वजन छापना होगा

■ नई पॉलिसी की अन्य बातें

● स्कूलों में बस्ते का वजन जांचने के लिए तौलने की मशीन होगी

● पहली और दूसरी कक्षा के छात्रों के लिए कोई होमवर्क नहीं

● तीसरी, चौथी और पांचवीं के छात्रों को हर हफ्ते अधिकतम दो घंटे का होमवर्क

● छठी से आठवीं के छात्रों को प्रतिदिन अधिकतम एक घंटे का होमवर्क

Previous articleचौक स्टेडियम में नवनिर्मित बॉक्सिंग हॉल का नाम ‘स्व. लालजी टंडन बहुउद्देश्यीय हॉल’
Next articleपहली गर्मिन स्टेडियम रन में दौड़े धावक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here