लखनऊ । संजय गांधी पी जी आई के कर्मचारी महासंघ एवं समस्त संघो के अध्यक्ष एवं महामंत्री ने पिछले कई वर्षों से लम्बित चल रही मांग को लेकर निदेशक प्रो आर के धीमान को पत्र भेजा है।
संघ के अध्यक्ष जितेंद्र यादव और महामंत्री धमेँश कुमार ने कहा है कि एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने वाला है, लेकिन संस्थान प्रशासन ने विभागीय पदोन्नति कैडर रिस्ट्रक्चरिंग एम्स के समतुल्य वर्दी भत्ता प्रोत्साहन भत्ता सेवानिवृत्त मृतक आश्रितों को पारिवारिक पेंशन और मंहगाई भत्ता तथा अवकाश यात्रा सुविधा के स्पेशल पैकेज की सुविधा पी जी आई में अविलंब लागू किया जाए। स्थापना दिवस पर गिफ्ट का उपहार दिया जाए। उनका कहना है कि स्टाफ मरीजों को मिलने वाली दवाओं का एस एम एस मोबाइल पर भेजने का आदेश लागू किया जाए।
इसके अलावा शासन से अतिरिक्त निदेशक प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा में व्यस्त होने के कारण से संस्थान में समय न देने की वजह से मीटिंग नहीं हो पाई रही हैं, जिससे कि कायॅ में व्यवधान उत्पन्न हो रही हैं। इसलिए एम एस एस पी एस की विभागीय पदोन्नति के अध्यक्ष पद पर किसी वरिष्ठ प्रोफेसर को बनाया जाये। जिससे कि कर्मचारियों की मांग जल्द से जल्द पूरी हो सके। इसके अलावा संस्थान के समस्त कैडर में उच्च पदों पर पदोन्नति हो चुकी हैं, लेकिन मिनिस्ट्रीयल पी पी एस तथा एकाउंट कैडर के कमीँ रिटायर्मेंट के करीब पहुंच चुके हैं। उनको आज तक कोई भी लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। मांग पूरी न होने पर कर्मचारी महासंघ सहित अन्य संघो ने 14 दिवस कार्य के बाद अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेगे, जिसकी जिम्मेदारी संस्थान प्रशासन की होगी।