लखनऊ। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा है कि अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय में प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज संबद्ध किया जाएगा। इस प्रक्रिया को शीघ्र ही शुरू करने की कवायद चल रही है। इससे सभी मेडिकल कालेजों में शैक्षिक सत्र में सुधार होगा आैर प्रवेश व परीक्षाएं समय पर हो सकेगी। सभी छात्रों को एक ही विवि की डिग्री भी प्रदान हो सकेगी।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना बृहस्पतिवार को गोमती नगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के एकेडमिक ब्लॉक स्थित नौवे तल पर अटल चिकित्सा विश्वविद्यालय के अस्थायी कार्यालय का शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चक गंजरिया में अटल चिकित्सा विश्वविद्यालय का जल्द से जल्द एकेडमिक ब्लॉक का निर्माण शुरू किया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि चिविवि के गुणवत्ता पूर्ण कार्य से चिकित्सा शिक्षा को प्रदेश में नया आयाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चिकित्सा विश्वविद्यालय के कार्य में दिक्कत नही आने देने के लिए कृत संकल्प है। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. रजनीश दुबे कहा कि मेडिकल कॉलेज और पैरामेडिकल संस्थानों को संबद्धता देने की प्रक्रिया तेजी से शुरू किया जा रहा है, ताकि नए शैक्षिक सत्र से अध्ययन कार्य शुरू किया जा सके। चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एके सिंह ने कहा कि मेडिकल कालेजों को संबद्धता प्रदान करने का कार्य शुरू किया जा चुका है। दस मेडिकल संस्थानों को संबद्धता देने की प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ ही पैरामेडिकल संस्थानों को भी संबद्धता भी प्रदान की जा रही है। इस मौके पर कुलपति ने विश्वविद्यालय के लोगो एवं सूक्ति के निर्धारण प्राप्त प्रविष्टियों के आधार चयनित विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं निर्धारित पुरस्कार राशि से सम्मानित किया । समारोह में कुलसचिव अनिल कुमार सिंह व वित्त अधिकारी विजय कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद थे।