अयोध्या विकास क्षेत्र के विस्तार में 343 राजस्व ग्राम शामिल

0
688

\

Advertisement

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने अयोध्?या के विकास क्षेत्र के विस्?तार होने जा रहा है। इस विस्तार में अयोध्?या विकास क्षेत्र में अयोध्या के साथ गोंडा आैर बस्?ती जिले के कुल 343 राजस्?व ग्राम शामिल किये जाएंगे।
मुख्?यमंत्री योगी आदित्?यनाथ की अध्?यक्षता में शुक्रवार को संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में इस सीमा विस्तार के प्रस्?ताव को मंजूरी दे दी गई।
सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक अयोध्?या नगर निगम क्षेत्र आर अयोध्या जिले की नगर पंचायत भदरसा के साथ ही गोंडा जिले की नगर पालिका परिषद नवाबगंज के संपूर्ण क्षेत्र समेत अयोध्?या जिले के 154 राजस्?व ग्राम, गोंडा जिले के 63 राजस्व ग्राम आैर बस्ती जिले के 126 राजस्?व ग्रामों को शामिल किया गया है।
प्रवक्?ता के मुताबिक अयोध्?या विकास क्षेत्र में कुल 343 राजस्?व ग्रामों को शामिल किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि अयोध्?या विकास क्षेत्र के सीमा विस्तार से इस क्षेत्र का सुनियोजित विकास संभव हो सकेगा।
उल्लेखनीय है कि कुछ माह पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी थी।

Previous articleपूर्वांचल बनेगा उप्र की अर्थव्यवस्था का नया हॉट स्पॉट
Next articleकुत्तों के व्यवहार पर शोध पर होगा शोध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here