वाहन पर जाति सूचक शब्द दिखे, जब्त होंगे वाहन

0
719

 

Advertisement

hi

लखनऊ। ज्यादातर लोग अपनी मोटर साइकिल या कार पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हैं वह स्टिकर लगाए रहते हैं। बताया जाता है पिछले कुछ समय से इसका चलन बढ़ गया है। बाजार में स्टीकर भी आ गए हैं। परंतु अब कार या मोटरसाइकिल पर अपनी जाति लिखा दिखा, तो परिवहन विभाग कार्रवाई करते हुए आपका वाहन जब्त कर सकता है या तगड़ा जुर्माना लगा सकता है ।

उत्तर प्रदेश में कार, मोटरसाइकिल, बस, ट्रक, ट्रैक्टर और ई रिक्शा पर राजपूत, ब्राह्मण, यादव, जाट, क्षत्रिय समेत तमाम जाति सूचक शब्द लिखें दिखते हैं। इसकेलिए महाराष्ट्र के शिक्षक हर्षल प्रभु ने पीएम मोदी को खत लिखा था। आईजीआर एस पर,

जिसमे उन्होंने प्रदेश में दौड़ते जातिवादी वाहनों को सामाजिक स्तर पर खतरा बताया था।
पीएमओ ने ये शिकायत प्रदेश सरकार को भेजी है।
इसके बाद प्रदेश के अपर परिवहन आयुक्त ने जाति लिखे वाहनों के खिलाफ प्रदेश में अभियान चलाने और उन्हें जब्त करने का अभियान चलाने का आदेश दिया है।

नियम के अनुसार वाहनों पर जाति सूचक शब्द होने पर धारा 177 में चालान या सीज करने की कार्रवाई होगी।
बताते चलें कि लखनऊ में 2 पहिया और चार पहिया समेत कुल 25 लाख वाहन हैं।

तो अगर आपने भी अपने वाहन पर अपनी जाति लिखी है, तो उसे मिटा दें।

Previous articleलोहिया संस्थान : इस विभाग प्रमुख ने दिया इस्तीफा
Next articleकेजीएमयू में पहला कान का प्रत्यारोपण सफल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here