न्यू ईयर पार्टी करनी है , तो यह है गाइडलाइन

0
789

 

Advertisement

 

लखनऊ। वर्ष 2021 के शुरू होने में 2 दिन बचे हैं और लोगों ने नए साल के स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं। होटलों से लेकर व्यक्तिगत स्तर तक नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग अपने तरीके से पार्टी की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने नए साल के लिए गाइडलाइन जारी की है. कार्यक्रम की इजाजत के लिए जिला प्रशासन को आवेदन पत्र लिखना होगा।

इसमें आयोजनकर्ता का नाम, पता, मोबाइल नंबर, कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की संख्या बतानी होगी।

ये जानकारी देने के बाद ही जिला प्रशासन से कार्यक्रम की मंजूरी मिल सकती है।

आयोजन स्थल पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा और यह संबंधित आयोजक की जिम्मेदारी होगी।

साथ ही मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी अनिवार्य होगा।

गाइडलाइन में कहा गया कि हॉल या कमरे जैसी बंद जगहों पर क्षमता के 50 फीसदी लोग ही इकट्ठा हो सकेंगे।

एक समय पर 100 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की अनुमति नहीं है।।

Previous articleसब्जी के बाद सरसों का तेल व रिफाइंड की कीमत में उछाल
Next articleनिमोनिया : स्वदेशी वैक्सीन लांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here