लखनऊ। कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन कल फिर किया जाएगा। कल चलाए जाने वाला ड्राई रन अभियान शहर के 12 हॉस्पिटल में चलेगा। खास बात यह होगी कि सभी जगह वैक्सीनेशन दो चरणों में चलेगा। दोनों चरणों में हेल्थ वर्कर और टीम बदल जाएगी। इस दौरान वैक्सीन सेंटर में किस तरह पहुंचती है और इस तरह रखरखाव किया जाता है । इस पर भी ध्यान दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग पुलिस और प्रशासन की मीटिंग में पूरा प्लान तैयार किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कौन कहां किस भूमिका में है सब की जिम्मेदारी तय की गई। कल ड्राई रन में नये हॉस्पिटल में एरा हॉस्पिटल, मेदांता हॉस्पिटल, इंदिरा नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और ग्रामीण क्षेत्र के कई और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल किए गए हैं। स्वास्थ विभाग का कहना है कि सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कहीं पर कोई चूक ना होने पाए। बताते चलें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में 14 जनवरी से कोरोना वैक्सीन शुरू करने के लिए कहा है। वही देश में दो कोरोना वैक्सीन मिलने के बाद अब इसको लगाने के लिए अंतिम चरणों की पूरी तैयारी किए जाने की कवायद शुरू हो गई है। ताकि असली कोरोना वैक्सीन लगाने के दौरान कहीं कोई कमी ना हो।