लखनऊ। कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन के लिए अंतिम की तैयारी पूरी की जा रही है। इसके लिए रविवार को कोल्ड चेन सेंटर तक वैक्सीन पहुंचाने का ड्राई रन किया गया। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि ड्राई रन सफल था। मानकों के अनुसार निर्धारित समय पर वैक्सीन पुलिस सुरक्षा के बीच पहुंचाई गई। सोमवार को आखिरी ड्राई रन रखा गया है। इसके लिए 61 केन्द्र बनाये गये है, ताकि वैक्सीनेशन की तैयारियों में कमी हो तो उसे दूर किया जा सके।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ऐशबाग में वैक्सीन का मुख्य डिपो बनाया गया है। यहां से वैक्सीन कोल्ड चेन सेंटर में एक घंटे पहले भेजी जाएगी। सीएमओ डॉक्टर संजय भटनागर ने बताया कि कोल्ड चेन सेंटर तक वैक्सीन पहुंचाने का ट्रायल किया गया। उन्होंने बताया कि मानकों का पूरी तरह से पालन करते हुए पुलिस संरक्षण में कुल 21 सेंटरों पर वैक्सीन पहुंचायी गयी। यह ट्रायल मानकों पर पूरी तरह से खरा उतरा।
सीएमओ डा. भटनागर ने बताया कि लखनऊ में सोमवार को ड्राई रन के तहत 61 केंद्रों पर वैक्सीनेशन करने का ट्रायल होगा। प्रत्येक केंद्र पर 15 हेल्थ वर्कर बुलाये गये हैं। इसके तहत सभी को रविवार शाम को मोबाइल पर संदेशा भेज दिया गया है। सुबह नौ बजे से ट्रायल शुरू होगा। बताते चले कि केद्र सरकार ने 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू करने घोषणा की है। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने ड्राई रन में छोटी से छोटी कमियों को दूर करने की तैयारियां तेज कर दी हैं। जिम्मेदार अधिकारियों का दावा है कि सरकार संदेश मिलते ही अगले चरण का काम शुरू कर देगा। हालांकि लखनऊ में अभी टीकाकरण की तारीख घोषित नहीं की गई है। राजधानी में तैयारियों के अनुसार अभी तक दो ड्राई रन सफल हो चुके है। लगभग 51 हजार हेल्थ वर्कर है। वैक्सीनेशन सोमवार और शुक्रवार को किया जाएगा। वैक्सीनेश अभियान ग्रामीण क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी जोड़ा गया है। इन केंद्रों में आस-पास के निजी अस्पताल के हेल्थ वर्कर आकर टीका लगवाना होगा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 61 केंद्र मे टीकाकरण के लिए 180 बूथ बनाए जाएंगे। सबसे ज्यादा केजीएमयू में बूथ बनेंगे। प्रत्येक बूथ पर 100 हेल्थ वर्कर का वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत लगभग 18000 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को एक दिन में वैक्सीनेशन होगा।