दस राज्यों में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि

0
853
Photo Source: Newz Post

 

Advertisement

 

 

 

NEWS– देश के दस राज्यों में पक्षियों में बर्ड फ्लू फैलने के मामलों की पुष्टि हो गयी है ।
उत्तर प्रदेश , दिल्ली , उत्तराखंड , हरियाणा , महाराष्ट्र , हिमाचल प्रदेश , मध्य प्रदेश, गुजरात ,राजस्थान और केरल में पाल्ट्री , पक्षियों और प्रवासी पक्षियों में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि हो गई है । राजस्थान के टोंक , करौली और भीलवड़ा और गुजरात के वलसाड , वदोदड़ा और सूरत जिले में कौआ एवं प्रवासी पक्षियों के बर्ड फ्लू से मौत की पुष्टि हो गयी है । उत्तराखंड के कोटद्वार और देहरादून में भी कौओं की मौत हुयी है । महाराष्ट्र के मुंबई , थाने , दापोली और बीड जिलों में बर्ड फ्लू से कोओं के मरने की पुष्टि हुयी है । हरियाणा में बीमारी की रोकथाम के लिए पक्षियों को मारा जा रहा है ।
हरियाणा के पंचकूला के दो पोल्ट्री फार्म , मध्य प्रदेश के शिवपुरी,राजगढ़, अगर और विदिशा जिले के प्रवासी पक्षियों में,उत्तर प्रदेश के कानपुर जैविक उद्यान में ,राजस्थान के प्रतापगढ़ और दौसा जिले में बर्ड फ्लू फैलने के मामलों की पुष्टि हो गई है ।
पशुपालन विभाग ने इन राज्यो को बीमारी की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पोल्ट्री और पक्षियों के मारने की सूचना आई है । राज्य में आपात स्थिति से निपटने के लिए टीम गठित की गई है और नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है ।
दिल्ली के संजय झील में पहले बत्तखों के मरने की सूचना मिली थी । नमूनों को जांच के लिए जालंधर भेजा गया था। पार्कों और झील में मृत पाये गये कौवौं और बत्तखों की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।
सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार मरे हुए कौवों और बतखों के आठ नमूनों की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है है। दिल्ली सरकार ने राजधानी में बर्ड फ्लू की आशंका में पूर्वी दिल्ली स्थित मुर्गा मंडी को नौ जनवरी को ही दस दिन के लिये बंद कर दिया था और जीवित पक्षियों के राजधानी में लाने पर प्रतिबंध लगा दिया था।
मुख्यमंाी अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बर्ड फ़्लू को लेकर दिल्ली सरकार हर ारूरी कदम उठा रही है । घबराने अथवा चिंता की कोई बात नहीं।
इस बीच केरल में मुर्गियों के मारने का ऑपरेशन पूरा हो गया है । केरल के अलावा हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय विशेषज्ञों के दल को तैनात किया गया है ।
राज्यों से बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया गया है ।

Previous articleप्रदेश में 16 से शुरू होग कोरोना वैक्सीनेशन
Next articleबर्डफ्लू : दिल्ली में शहर के बाहर से प्रोसेस्ड, पैक चिकन लाने पर रोक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here