इसी महीने शुरू होगा 50 से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन

0
647

 

Advertisement

 

लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग ने अब पांचवें चरण में 18 फरवरी को फ्रंटलाइन वर्करों का वैक्सीनेशन पूरा करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। फ्रंट लाइन वर्करों के बाद अब 50 वर्ष से अधिक वर्ष वाले आमजनों को वैक्सीनेशन किया जाएगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा एमके सिंह ने बताया कि फ्रंटलाइन वर्करों का वैक्सीनेशन चार चक्रों में पूरा किया जाना है।

अब दूसरा चक्र 11, तीसरा 12 व चौथा एवं आखिरी चक्र 18 फरवरी को चलाया जाएगा। इस दौरान 46 हजार फ्रंटलाइन वर्करों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य है। इस हिसाब से अगले तीन चक्रों में प्रतिदिन करीब 15-15 हजार फ्रंटलाइन वर्करों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा जा सकता है। दूसरे चरण के पहले दिन करीब ढाई हजार वर्करों को वैक्सीन देने का लक्ष्य था, जिसमें में करीब 64 फीसद कर्मियों का टीकाकरण हो सका था। 18 फरवरी के बाद लग सकती है । आमजनों को वैक्सीन 18 फरवरी को दूसरा चरण पूरा हो जाने के बाद कोविड वैक्सीन अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत हो जाएगी। इसमें 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी आमजनों को वैक्सीन दी जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग आंकड़ा जुटा चुका है।

Previous articleजल्द कोरोना मुक्त हो सकता है लखनऊ
Next articleबनारस के डॉ लेनिन रघुवंशी और श्रुति नागवंशी नोबेल शांति पुरस्‍कार के लिये नामित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here