लखनऊ। वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर आज डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में संविदा कर्मचारी द्वारा पैदल मार्च किया गया। लगभग 500 कर्मचारी व्यवस्थित तरीके से हाथ में अपनी मांगों का बैनर लेकर पूरे संस्थान की परिक्रमा करते हुए भ्रमण किया । इस दौरान ओपीडी नंबर एक दो तथा तीन व न्यू ओपीडी ब्लॉक के साथ संयुक्त चिकित्सालय ओपीडी होते हुए इमरजेंसी के सामने से धरना स्थल पर पहुंचे। सभी कर्मचारी शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं तथा बिना कार्य बाधित किए हुए आंदोलन कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार से यह अपील है कि कोरोना योद्धाओ की मांगों का जल्द निराकरण करें। तथा उनको एन एच एम के समान वेतन लागू कर आंदोलन को समाप्त करें क्योंकि संविदा कर्मचारी बिना वेतन बढ़ाए आंदोलन से उठने वाले नहीं हैं। संस्थान की ओर से तथा शासन की ओर से कर्मचारियों के प्रति उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है ।अभी तक मंत्री ने कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों से वार्ता नहीं की ,जबकि उनके निजी सचिव ओ एस डी तथा प्रशासन की ओर से मंत्री को अवगत कराया जा चुका है । कर्मचारी आंदोलन पर है जो किसी भी समय कार्यवाहिष्कार पर जा सकते हैं ।