लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पीडियाट्रिक सर्जरी और जनरल सर्जरी विभाग के बीच आपरेशन एरिया के पास से गुजरे एअर कंडीशन (एसी) केबिल शार्ट सर्किट से तेज धमाका हो गया। तेज धमाके के साथ धुआं निकलने लगा आैर धुंआ पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग जाने लगा। यहां भर्ती बच्चों और तीमारदारों को सांस लेने में तकलीफ महसूस होने लगी। आनन-फानन बीमार बच्चों को सीने से चिपकाकर परिजन बाहर भागे। वही सर्जरी विभाग के आपरेशन थियेटरों में धुंआ घुसने के साथ ही लाइट भी गुल हो गया। उस वक्त आपरेशन थियटरों में अलग-अलग दो सर्जरी चल रही थी। किसी डाक्टरों ने बैक अप लाइट से सर्जरी को मैनेज किया। मौके पर कर्मचारियों ने फायर उपकरणों से आग पर काबू पा लिया। वही मौके पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गयी। तब तक आग पर काबू पा लिया गया।
दोपहर तीन बजे के आस-पास अचानक पीडियाट्रिक सर्जरी के पीछे तेज धमाके के साथ धुआ निकलने लगा। आैर इसके साथ ही पीडियाट्रिक सर्जरी के पोस्ट आईसी वार्ड आैर सर्जरी विभाग के चल रहे कई आपरेशन थियेटरों कर बिजली चली गयी। बताया जाता है कि आपरेशन थियेटर में धुआं पहुंच गया। बताते है कि दो आपरेशन थियेटर में सर्जरी चल रही थी। अचानक बिजली गुल होने व धुंआ भरने के बाद भी डाक्टरों ने किसी प्रकार सर्जरी की। उधर पीडियाट्रिक वार्ड में डॉक्टर और कर्मचारियों को खांसी आने लगी, वार्ड में लगभग 50 भर्ती बच्चों को परेशानी होने लगी। धुंआ देख विभाग में अफरा-तफरी मच गयी। कुछ अभिभावक बीमार बच्चों को लेकर तथा डॉक्टर-कर्मचारी भी भवन के बाहर आ गए। डॉक्टरों की सूचना पर केजीएमयू विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बिजली बंद कर दी बत्ती बंद कर दी। कर्मचारियों ने भी फायर बिग्रेड उपकरणों से आग व धुंए पर निंयत्रण पाया। करीब दो घंटे बाद मरीजों को वार्ड में स्थिति सामान्य हो पायी।
केजीएमयू के प्रवक्ता डा. सुधीर सिंह ने बताया कि विभाग के पिछले भाग में केबल में शार्ट सर्किट हो गया था। किसी भी प्रकार का कही भी कोई नुकसान नही है। कर्मचारियों ने शार्ट सर्किट वाले भाग को अलग करके केबल लगाते हुए वायरिंग लगाने का काम शुरू कर दिया है। बृह्सपति को सभी ऑपरेशन थिएटर सामान्य रूप से क्रियाशील होंगे।