हेपेटॉलाजी विभाग की पहली ओपीडी आज

0
651

 

Advertisement

 

 

लखनऊ। पीजीआई में यकृत, गाल ब्लेडर और पैंक्रियाज की बीमारियों से ग्रस्त रोगियों की प्रथम हेपेटॉलाजी की ओपीडी शुक्रवार से शुरू होगी। हेपेटॉलाजी विभाग की शुरुआत प्रदेश में पहली बार किया गया है। पीजीआई के निदेशक एवं हेपेटॉलाजी विभाग प्रमुख प्रो आरके धीमान के नेतृत्व में 19 फरवरी से चलेगी। यह नवीन ओ पी डी के पीडियाट्रिक्स गैस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी में शुरू होगी। ओपीडी प्रातः 9.30 बजे से 2. 30 बजे तक चलेगी। यह ओ पी डी सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को संचालित होगी।
यकृत के रोगियों को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा प्रदान करना हमारा लक्ष्य है। विभाग की सबसे पहली प्राथमिकता गंभीर रुप से बीमार यकृत के रोगियों को सर्वथा सुलभ और सस्ता उपचार उपलब्ध कराना है। इस बीमारी के लिए उत्तर प्रदेश राज्य के मरीजों को मुम्बई और दिल्ली में इलाज के लिए नहीं दौड़ना पडेगा। बताते चले कि हेपेटॉलाजी विभाग का उद्घाटन चिकित्सा शिक्षा, वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने 16 फरवरी को किया था।

Previous article86 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्कर ने कराया वैक्सीनेशन
Next articlePGI : किसी को बचाने के लिए किए जा रहे तबादले ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here