मुख्यमंत्री कार्यालय ने लिया संज्ञान, फुटबाल खिलाड़ी का हुआ सफल आपरेशन

0
762

 

Advertisement

 

 

गोरखपुर के पीपीगंज के रहने वाले फुटबाल खिलाड़ी की ईलाज में आ रही थी पैसों की दिक्कत

 

लखनऊ। केजीएमयू में जिंदगी और मौत से जूझ रहे गोरखपुर के पीपीगंज निवासी फुटबाल खिलाड़ी साजन गुप्ता की हालत का स्वत: संज्ञान मुख्यमंत्री कार्यालय ने लिया है। मामले में केजीएमयू के डॉक्टरों को बेहतर ईलाज के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उनकी आर्थिक मदद के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। केजीएमयू के चिकित्सकों के मुताबिक साजन का आपरेशन सफल रहा और उसकी हालत में सुधार है। उसे आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
पीपीगंज के तिघरा निवासी साजन (22) पांच भाइयों में सबसे छोटा है। उसके पिता रामप्रीत गुप्ता फेरी करते हैं। कुशीनगर में 10 फरवरी को मैच के दौरान पेट में सरिया घुसने के बाद गंभीर अवस्था में उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। वहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया था। इलाज में आर्थिक स्थिति आड़े आ रही थी। इस बाबत स्थानीय अखबारों ने भी खबरें प्रकाशित की थीं। इसके बाद पीपीगंज के कुछ युवाओं सत्य प्रकाश त्रिपाठी और चंचल सिंह आदि ने सोशल मीडिया के माध्यम से साजन की मदद के लिए क्राउड फंडिंग की शुरूआत की। इस मामले की जानकारी जब सीएम कार्यालय को हुई, तो साजन की आर्थिक मदद के लिए निर्देश जारी किए गए। साथ ही उचित ईलाज के लिए केजीएमयू के चिकित्सकों को भी निर्देश जारी किया गया। केजीएमयू के ट्रामा सेंटर प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि साजन का आपरेशन सफल रहा है और उसे वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

Previous article83% vaccination with second dose
Next articleमहाराष्ट्र में आए नए स्ट्रेन से बढ़ी स्वास्थ्य विभाग की धडक़न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here