सियासी समीकरण बदल सकता है सपा प्रमुख अखिलेश यादव का पूर्वांचल दौरा

0
740

 

Advertisement

 

 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का तीन दिवसीय पूर्वांचल दौरा प्रदेश की राजनीति का समीकरण बदल सकता है। अखिलेश यादव का यह दौरा ऐसे वक्त पर है जब पूर्वांचल की सियासत में नई बयार बह रही है। एक तरफ पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर पुलिस का शिकंजा कस रहा है तो दूसरी तरफ ओवैसी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव का मिलन हो चुका है।
समाजवादी पार्टी पूर्वांचल में काफी बिखराव की स्थिति में पहुंच की नजर आ रही है। पूर्वांचल के जौनपुर, आजमगढ़, भदोही सहित आसपास के कई जिलों में मुस्लिम वोट बैंक निर्णायक भूमिका में है। यह इलाका सपा का गढ़ रहा है। लेकिन कुछ समय से इस इलाके में सपा के वोट बैंक में भी खराब महसूस किया जा रहा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सक्रियता ने पूरे पूर्वांचल में भाजपा में जान फूंक दी है। भाजपा पूरी सक्रियता के साथ बूथ सम्मेलन करने में जुटी हुई है। यह देख समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी समय से निराशा नजर आ रही थी। लेकिन माह भर से हालात में तेजी से बदलाव हो रहा है।इस वक्त पर जौनपुर सहित आसपास के जिलों में पकड़ रखने वाले पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। वही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्वांचल दौरे पर निकल गए हैं। वह जौनपुर, भदोही मिर्जापुर सहित अन्य जिलों में कई लोगों के घर पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।राष्ट्रीय अध्यक्ष का पार्टी कार्यकर्ताओं के घर घर जाना पार्टी के लिए संजीवनी का कार्य करेगी। क्योंकि ओवैसी और शिवपाल सिंह के बीच हुई एका की वजह से समाजवादी पार्टी की जड़ें हिलने लगी थी। लेकिन अखिलेश यादव का पूर्वांचल दौरा पार्टी को ताकत देकर कार्यकर्ताओं को फिर से सकरी करने का कार्य करेगा।
अपने पूर्वांचल दौरे पर गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पर पहुंचे तो कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्‍वागत किया। वहीं अखिलेश के स्‍‍‍‍‍‍वागत में कार्यकर्ताओं ने उनके पहुंचते ही खूब नारेबाजी भी की। एयरपोर्ट परिसर में स्‍वागत के बाद अखिलेश पूर्वांचल में अपने आयोजनों में हिस्‍सा लेने के लिए पार्टी पदाधिकारियों के साथ रवाना हो गए। पूर्वांचल में अखिलेश यादव का कई जगहों पर कार्यक्रम प्रस्‍तावित है। सपा मुखिया के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्‍वागत किया। स्‍वागत समारोह के दौरान लोगों की उमड़ी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा कर्मियों और एयरपोर्ट अथॉरिटी को भी काफी मशक्‍कत करनी पड़ी। कार्यकर्ताओं की रवानगी के बाद सभी ने राहत की सांस ली है। समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव तीन दिनोंं तक पूर्वांचल में पूरी तरह से जनसंपर्क करेंगे। वह जौनपुर में लोगों संग संवाद भी करेंगे।

Previous articleजब डायबिटीज सताए तो क्या खाएं और क्या ना खाएं
Next articleरेप नहीं कर पाया तो के ली जान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here