PGI चुनाव में देर रात तक बंटती रही मिठाई और मिलती रही बधाइयां

0
727

लखनऊ। पीजीआई कर्मचारी चुनाव महा संघ के देर रात आये चुनावी परिणाम में जीते पदाधिकारियों जमकर जश्न मनाया और एक दूसरे को बधाइयां दी। ज्यादातर पदों पर पुराने पदाधिकारियों ने ही जीत हासिल की है। जीतने के बाद सुनीता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जितेन्द्र यादव अध्यक्ष और धर्मेश कुमार महामंत्री को बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो गया था। पदाधिकारियों के समर्थक जमकर मिठाई बांट रहे थे। सभी पदाधिकारियों ने भी कर्मचारियों को जीत के लिए शुभकामनाएं और बधाइयां दिया। सभी पदाधिकारियों ने एकमत से कहा है कि कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण उनकी प्राथमिकता में शामिल है और उसे जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए वह आंदोलन करेंगे।

Advertisement
Previous articlePGI कर्मचारी महासंघ का चुनाव : जितेंद्र यादव अध्यक्ष और धर्मेश महामंत्री
Next articleराजधानी में कम शुल्क में लिवर और किडनी प्रत्यारोपण कराना होगा आसान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here