देश में पहली डिजिटल जनगणना का 3th डाटा सेंटर में खुला

0
653

 

Advertisement

 

मोबाइल ऐप के द्वारा भारत के नागरिकों की गणना

लखनऊ । भारत के महारजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त विवेक जोशी ने कहा कि आगामी जनगणना देश की पहली डिजिटल जनगणना है जिसमें मोबाइल ऐप के द्वारा भारत के नागरिकों की गणना की जाएगी। श्री जोशी ने यह बात शुक्रवार को जनगणना कार्य निदेशालय लखनऊ में आगामी जनगणना के लिए बनाये गये डाटा सेंटर का उद्घाटन के बाद कही।
श्री जोशी ने कहा कि प्रगणक जनगणना के लिए विकसित ऐप का उपयोग कर डाटा एकत्र करेंगे। इस डाटा के संकलन के लिए पूरे भारत में तीन राष्ट्रीय आंकड़ा केन्द्र बनाये गये हैं जिसमें से उत्तर भारत का इकलौता केन्द्र लखनऊ में स्थापित किया गया है जिसका आज शुभारम्भ हो रहा है। अन्य दो केन्द्र दिल्ली व बंगलोर में स्थापित किये गये हैं।
निदेशक जनगणना कार्य नरेन्द्र शंकर पाण्डेय ने कहा कि भारत में पिछली जनगणना-2011 में हुई थी। आगामी जनगणना देश की सोलहवीं तथा आजादी के बाद आठवीं जनगणना होगी। उन्होंने कहा कि भारत की पहली डिजिटल जनगणना के आंकड़ों के संधारण के लिए बनाये गये राष्ट्रीय आंकड़ा केन्द्र के आपदा प्रतिपूर्ति स्थल की स्थापना लखनऊ में किया जाना राज्य के लिए गौरव का विषय है। यह केन्द्र किसी भी आपदा की दशा में दिल्ली में स्थापित राष्ट्रीय आंकड़ा केन्द्र को डाटा की प्रतिपूर्ति करेगा।

Previous articleसीएम सिटी का चिड़ियाघर तैयार, अब सुनिए बब्बर शेर की दहाड़
Next articleकोविड-19 vaccine: निजी अस्पताल per dose ले सकते हैं 250 रु. शुल्क

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here