केजीएमयू प्रशासन की कार्यवाही पर उठा सवाल
Advertisement
लखनऊ। केजीएमयू समूह ग के तहत हुई नियुक्ति का मामला विधान परिषद में भी
उठा। शासन की ओर से केजीएमयू कुलसचिव से जवाब मांगा गया। पूरे मामले को
लेकर केजीएमयू में एक बार फिर हलचल मच गई है।
केजीएमयू में वर्ष 2004-05 में हुई नियुक्ति में गड़बड़ी के मामले को विधान
परिषद सदस्य रमा निरंजन ने नियम 111 के तहत उठाया। उनहोंने कहा कि भर्ती
में लेनदेन और अनियमिता की शिकायत पाई गई। शासन की ओर से मामले में शामिल
कर्मचारियों एवं अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा गया, लेकिन
पूरे मामले में लिपापोती कर दी गई। विधान परिषद मेंमामला उठने के बाद
संयुक्त सचिव कुलदीप कुमार रस्तोगी ने केजीएमयू कुलसचिव से पूरे मामले में
जवाब तलब किया। इसके बाद से केजीएमयू में एक बार फिर समूह ग का मामला सुर्खियों में है।