सदन में उठा केजीएमयू समूह ग नियुक्ति का प्रकरण मामला

0
805

केजीएमयू प्रशासन की कार्यवाही पर उठा सवाल

Advertisement

लखनऊ। केजीएमयू समूह ग के तहत हुई नियुक्ति का मामला विधान परिषद में भी
उठा। शासन की ओर से केजीएमयू कुलसचिव से जवाब मांगा गया। पूरे मामले को
लेकर केजीएमयू में एक बार फिर हलचल मच गई है।
केजीएमयू में वर्ष 2004-05 में हुई नियुक्ति में गड़बड़ी के मामले को विधान
परिषद सदस्य रमा निरंजन ने नियम 111 के तहत उठाया। उनहोंने कहा कि भर्ती
में लेनदेन और अनियमिता की शिकायत पाई गई। शासन की ओर से मामले में शामिल
कर्मचारियों एवं अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा गया, लेकिन
पूरे मामले में लिपापोती कर दी गई। विधान परिषद मेंमामला उठने के बाद
संयुक्त सचिव कुलदीप कुमार रस्तोगी ने केजीएमयू कुलसचिव से पूरे मामले में
जवाब तलब किया। इसके बाद से केजीएमयू में एक बार फिर समूह ग का मामला सुर्खियों में है।

Previous articleमेयो मेडिकल सेंटर में वैक्सीनेशन के लिए बुजुर्गों की भीड़ उमड़ी
Next article18 को रखेंगे उपवास और धरना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here