मुफ्त बनवाएं आयुष्मान कार्ड

0
1475

10 – 24 मार्च तक चलेगा आयुष्मान पखवाड़ा

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) और मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत चयनित लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए जिले में 10 से 24 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है | इसके तहत आयुष्मान कार्ड शिविर शहरों में कोटेदार की दुकान और गाँवों में पंचायत घर / कोटेदार की दुकान पर लगाये जायेंगे | शासन के निर्देश पर इस योजना के स्वर्ण कार्ड का नाम बदलकर आयुष्मान कार्ड कर दिया गया है | यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.संजय भटनागर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान दी | उन्होंने बताया – जिले में अभी तक कुल 32 फीसद परिवारों का ही कार्ड बन पाया है जबकि 68 फीसद परिवार छूट रहे हैं हमें कम से कम हर परिवार में एक कार्ड तो बनाना ही है | वर्तमान में ऐसा कोई भी गाँव नहीं है जहाँ भी एक भी स्वर्ण कार्ड न बने हों |

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया – शासन के निर्देश पर सभी जनसमुदाय केंद्रों पर निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे, पहले इसके लिए लाभार्थी को 30 रूपये देने पड़ते थे। इस पखडिंग में लगभग 1.85 लाख आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है जिसमें 71,269 ग्रामीण और 1,14,639 शहरी परिवार हैं। जनपद में कुल 14 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य हैं जिनमें अभी तक लगभग 2 हैं। 43 लाख कार्ड मेये जा चुके हैं | इस पखडिंग में आशा कार्यकर्ताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है | यदि आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में एक परिवार में किसी एक सदस्य का कार्ड बनवाती हैं तो उन्हें पांच रूपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी और यदि परिवार में एक से अधिक सदस्य का कार्ड बनवाती हैं तो अधिकतम 10 रूपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। लोगों को इस बात की जानकारी होना बहुत आवश्यक है कि यदि वह पहले से आयुष्मान कार्ड बनवा लेगा तो उन्हें अस्पताल में इलाज के समय किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया-किस गाँव या वार्ड में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया जाएगा उससे पहले गांवों में आशा कार्यकर्ता और शहरों में आशा / आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा क्षेत्र के लाभार्थी परिवारों को बुलावा पर्ची जारी की जाएगी और परिवार को शिविर के बारे में बताएं। बताया जाएगा | इस पखडिंग में आयोजित होने वाले शिविर के अतिरिक्त अपनी सुविधा के अनुसार अपने नजदीकी 42 सरकारी और 139 निजी अस्पतालों के अस्पतालों में आवश्यक कागजात के साथ उपस्थित होने के लिए नि: शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। लाभार्थियों की सूची हर गाँव में आशा व पंचायत सेक्रेटरी को उपलब्ध करा दी गयी है |
आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ। अनूप श्रीवास्तव ने बताया- इस पखडिंग के सम्बन्ध में आठ मार्च को मुख्य विकास अधिकारी की बैठक में जिला टास्क फ़ोर्स की बैठक हुई थी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला आपूर्ति अधिकारी को अपने अधीनस्थ खाद्य निरीक्षक के माध्यम से जिले के अन्य असंबद्ध की दुकान पर कार्ययोजना के अनुसार 10 से 24 मार्च तक आयोजित होने वाले आयुष्मान कार्ड अभियान में लक्षित सभी लाभार्थियों को कार्ड निर्गत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
नोडल अधिकारी ने बताया- भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराये जाने की दिशा में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एक मुख्य कार्यक्रम है | इस योजना के तहत गंभीर बीमारियों जैसे ह्रदय रोग, किडनी रोग, घुटना रोग, कैंसर, मोतियाबिन्द आदि की सर्जरी इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है | इस योजना के तहत 1450 स्वास्थ्य पैकेज हैं | आयुष्मान योजना के तहत जनपद में 42 सरकारी और 139 निजी अस्पताल सूचीबद्ध हैं, जहां पर इस योजना का लाभ लिया जा सकता है लाभार्थी अपनी पात्रता जानने / मुफ्त इलाज के लिए मुफ्त हेल्पलाइन नम्बर -1800 -180-4444 पर कॉल कर सकते हैं, निकटतम जन सेवा केंद्र पर जा सकते हैं या नजदीकी सूचिबद्ध अस्पताल में जाकर आरोग्य मित्र से मिल सकते हैं।
डा। अनूप श्रीवास्तव ने बताया- हम शत प्रतिशत लक्ष्य को तभी प्राप्त कर सकते हैं जब सभी का सहयोग मिले लोगों को इस अभियान के बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिली ताकि वह स्वयं आयुष्मान कार्ड बन सके लाभार्थी कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक अभिलेखों जैसे आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री द्वारा बुलावा पत्र जो भी उनके पास उपलब्ध हों उसके बारे में शिविर में आयें और आयुष्मान कार्ड बनवाएँ | पख्ड के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए आशा कार्यकर्ता द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिसमें निशुल्क कार्ड बनवाने का विशेष उल्लेख किया गया है, ताकि अधिक संख्या में लोग कार्ड बनवाएं और इस योजना के तहत लाभान्वित हो सकें।

Previous articleबोली महिलाएं- योगी सरकार की स्‍वर्णिम योजनाओं से मिला सबल
Next articlekidney transplantation In PGI के प्रो. संदीप साहू का यह शोध विश्व में नए आयाम करेगा स्थापित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here