ग्लूकोमा जागरुकता के लिए निकाली रैली  

0
700

 

Advertisement

 

 

 

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) का नेत्र विभाग सात मार्च से 13 मार्च ग्लूकोमा के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए ग्लूकोमा सप्ताह मना रहा है, इसी के तहत आज 10 मार्च को ग्लूकोमा वॉक का आयोजन किया गया। वॉक सुबह आठ बजे प्रशासनिक भवन से शुरू होकर नेत्र विभाग पर समाप्त हुई।
केजीएमयू के मीडिया प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि ग्लूकोमा सप्ताह के दौरान विभाग द्वारा पैरामेडिकल संकाय व छात्रों, नर्सिंग संकाय व छात्रों के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान ओपीडी में फ्री ग्लूकोमा जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि बुधवार को आयोजित हुए वॉक में कुलपति ले.ज.डॉ बिपिन पुरी, प्रति उपकुलपति प्रो. विनीत शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसएन संखवार, चिकित्सा अधीक्षक नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो अपजित कौर, डॉ एसके भास्कर, डॉ प्रमोद डेविड के अलावा रेजीडेंट डॉक्टर्स, पैरामेडिकल कर्मचारी, छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया।
ग्लूकोमा के बारे में डॉ एसके भास्कर ने बताया कि 40 वर्ष की उम्र के बाद प्रत्येक व्यक्ति को अपनी आंखों की जांच जरूर करानी चाहिये, इसी प्रकार अगर बच्चों की आंखें बड़ी दिखने लगे तो डॉक्टर को दिखाकर ग्लूकोमा की जांच करानी चाहिये। उन्होंने बताया कि ग्लूकोमा ऐसी बीमारी है जिसमें नेत्रों की रौशनी जाने का डर रहता है।

Previous articleKgmu : रेजीडेंट भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप
Next articleKgmu : एटीएलएस के 25वें कोर्स का समापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here