Kgmu : एटीएलएस के 25वें कोर्स का समापन

0
920

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के स्किल सेन्टर एवं यूपी चैप्टर एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफइण्डिया द्वारा तीन दिवसीय एटीएलएस का 25वें कोर्स(सिल्वर जुबली) का समापन सम्पन्न हुआ। केजीएमयू प्रदेश का पहला एवं इकलौता केन्द्र है, जो प्रदेश मे ंएटीएलएस प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। विगत पांच वर्षों (2016) से यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण निरन्तर आयोजित किया जाता रहा है तथा इसी क्रम में आज 25वां कोर्स सम्पन्न हुआ।
कोर्स निदेशक डॉ. विनोद जैन ने बताया कि इस प्रशिक्षण मे ंप्रतिभागियों को ट्रॉमा रोगियों के जीवन को बचाने की विधा सिखाई जाती है। इस प्रशिक्षण में श्वासमार्ग की देखभाल, श्वसन में रूकावट, रक्तस्राव रोकने की विधियाँ, शॉक मैनेजमेन्ट,सिर एवं मेरू दडं की चोट की पहचान व उपचार, बच्चों-बुजुर्गो एवं गर्भवती महिलाओं की विशेष देखभाल, रोगी के स्थानान्तरण का प्रोटोकॉल एवं विधि, हास्पिटल नेट वर्किंग इत्यादि का बहुत बारीकी एवं सहज रूप से प्रशिक्षण दिया जाता है।
इस कोर्स में मुम्बई, वाराणसी, हैदराबाद, आगरा, गुरूग्राम, कमाण्ड अस्पताल एवं लखनऊ के विभिन्न चिकित्सालयों के प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। डॉ विनोद जैन, डॉ. समीर मिश्रा, कर्नल विकास चावला, डॉ. विकास सिंह, डा ॅनेहा ठाकुर, डॉ. दिव्य नारायण उपाध्याय, डॉ जाफर एवं डॉ मदन मिश्रा द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस कोर्स की कोआर्डिनेटर श्रीमती शालिनी गुप्ता एवं अस्सिटेन्टको-आर्डिनेटर राघवेन्द्र शर्मा एवं वीनू दुबे थी। सहायक के रूप में अभिषेक सिंह, अभिषेक यादव एवं शालिनी दुबे का विशेष योगदान रहा।

Previous articleग्लूकोमा जागरुकता के लिए निकाली रैली  
Next articleबदलते मौसम में स्वास्थ्य के प्रति रहें सचेत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here