लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्विद्यालय के पैरामेडिकल साइंस संकाय द्वारा ‘मिशन शक्ति’ प्रोग्राम के अंतर्गत महिला आत्मरछा हेतु जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कलाम सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. पूजा ठाकुर सिकेरा, समाज सेविका (मिशन सशक्त) रहीं। उन्होंने ने उपस्थिति सभी छात्राओ को महिला सुरक्षा के लिए सेफ्टी टिप्स दिए । उन्होंने मौलिक अधिकारों एवं सरकार द्वारा चलाये गए जागरूकता अभियानों की विस्तृत रूप से जानकारी दी ।
उन्होंने यह भी बताया की हिंसा के खिलाफ महिलाओं को चुप नहीं रहना चाहिए, उसे प्रतिकार करना आना चाहिए ,क्यूंकि जहाँ महिला हिंसा को चुपचाप सहती है अपराध वहीँ बढ़ते हैं , महिलाओं को प्रतिक्रिया का सटीक जवाब देना आना चाहिए ।
डीन पैरामेडिकल साइंस प्रो. विनोद जैन ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को अपनी शक्ति को पहचानना है एवं अपने आत्म सम्मान एवं आत्म रछा हेतु आगे बढ़कर आना है। डा. जैन ने अरुणिमा सिन्हा (फ़ुटबाल चैम्पियन एवं इन्डियन माउन्टेन क्लाइम्बर)के संघर्ष का उदाहरण देते हुए छात्राओं को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रो. अतिन सिंघई ,असि .डीन ,पैरामेडिकल साइंस भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवांगी श्रीवास्तव द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में 400 छात्राओं एवं 20 पैरामेडिकल फैकल्टी उपस्थित रही ।