देहरादून-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस की बोगी में आग लगी :यात्री सुरक्षित

0
789

 

Advertisement

 

 

न्यूज। उत्तराखंड के राजाजी टाइगर रिजर्व की कांसरो रेंज में देहरादून-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस की बोगी संख्या सी5 में शनिवार को आग लग गई।
रेलवे ने बताया कि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
अधिकारियों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण बोगी संख्या सी5 में आग लगी।
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने ‘भाषा’ को बताया कि आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
हालांकि, यात्रियों के बाहर निकलते ही इस बोगी में आग भड़क गयी जिसकी लपटें दूर-दूर तक दिख रही थीं। थोड़ी ही देर में ही देर में पूरी बोगी बुरी तरह जल गई।
दुर्घटना के कारण देहरादून-हरिद्वार रेलमार्ग पर रेलगाड़ियों की आवाजाही बाधित हो गयी। लेकिन इसी बीच प्रभावित बोगी को रेलगाड़ी से अलग करके शताब्दी एक्सप्रेस को देहरादून रेलवे स्टेशन की ओर रवाना कर दिया गया।
रेलवे ने कहा, ” प्रभावित बोगी को रेलगाड़ी से अलग कर दिया गया… गार्ड ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं आैर दमकल विभाग को सूचित कर दिया गया है। प्रभावित बोगी में कुल 35 यात्री थे। सभी को दूसरी बोगियों में जगह दे दी गई।””
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लगने की घटना में किसी के हताहत नहीं होने पर राहत की सांस ली।
उन्होंने ट्वीट में आग लगने की घटना में किसी को नुकसान न होने पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान बदरीनाथ आैर केदारनाथ की कृपा से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
उन्होंने कहा, ”भगवान बदरी विशाल आैर बाबा केदार की कृपा से घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

Previous articleकाला नमक चावल कई बीमारियों से लड़ने में सक्षम :योगी
Next articleसामाजिक परिवर्तन में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here