लखनऊ। गोमतीनगर स्थित राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के लोहिया ब्लॉक की इमरजेंसी में रविवार देर रात तीमारदारों व डॉक्टरों के बीच नोंक-झोंक हो गयी। इमरजेंसी वार्ड में मरीज लेकर आए तीमारदारों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। तैनात डॉक्टरों पर मरीजों को बाहर भगाने का आरोप है।
जानकारी के अनुसार प्रभाकर और अमर सिंह नाम के दो युवक बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे। रास्ते में वे हादसे का शिकार हो गए। मामूली चोट लगने पर वे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल पहुंचे। आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उनका सही से इलाज नही किया और कोविड प्रोटोकॉल के तहद इधर उधर भटकाते रहे। थोड़ी देर बाद दोनों आक्रोशित हो गए और उनकी डॉक्टरों से नोंक-झोंक हो गई। आरोप है कि डॉक्टरों ने उन्हें इमरजेंसी वार्ड से बाहर धकेल दिया। कुछ तीमारदार इस घटना की वीडियो बनाने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रभाकर और अमर सिंह को हिरासत में ले लिया है।