लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे है। कल की अपेक्षा सोमवार को लगभग दो गुने कोरोना संक्रमण के केस मिले है। स्वास्थ्य विभाग की जांच में 35 केस मिले है आैर विभिन्न अस्पतालों में भर्ती छह मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। खासकर राजधानी के संवेदनशील क्षेत्र इंदिरा नगर व गोमती नगर में कोरोना केस के संक्रमित मरीज सबसे ज्यादा मिले है।
राजधानी में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने भी बाहर से आने वाले यात्रियों व अन्य स्थानों पर फोकस सैंपलिंग कर रहा है। ताकि कोरोना संक्रमण का पता चल जाए आैर तत्काल कार्यवाही की जा सके। स्वास्थ्य विभाग की अलग- अलग टीमों ने 4982 लोगों की सैम्पल लिए है। इसके अलावा राजधानी में अलग- अलग क्षेत्रों में 35 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है। राजधानी में रायबरेली रोड तीन, इंदिरा नगर में आठ, गोमती नगर में पांच, सहादतगंज में दो, सुशांत गोल्फ सिटी तीन, अलीगंज दो, आशियाना दो आदि मरीज पाजिटिव मिले है। बताते चले कि पिछले कोरोना काल में इंदिरा नगर व गोमती नगर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे अौर लगातार संवेदनशील क्षेत्र बना हुआ था। इन दोनों आवासीय कालोनियों में स्वास्थ्य विभाग ने विशेष अभियान चलाकर कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाया था। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग भी लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि मास्क के प्रयोग के साथ ही सेनेटाइज कर प्रयोग करने के साथ हाथों को धोते रहे। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर ही कार्य करे।